एकादशी पूजा के लिए मिट्टी लेने गई महिलाएं, मिट्टी की ढाए गिरने से हुआ हादसा।

पूजा के लिए मिट्टी लेने गई महिलाएं मिट्टी की ढाए गिरने से मिट्टी के नीचे दबी एक की मौत

वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अक्रूर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब .मिट्टी लेने के लिए गई आधा दर्जन महिलाएं मिट्टी की ढाए गिर जाने के चलते मिट्टी के नीचे दब गई. आनन-फानन में पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मिट्टी के नीचे से दबी हुई महिलाओं को निकाला गया और उपचार के लिए महिलाओं को अस्पताल भिजवाया गया .अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एकादशी के चलते महिलाएं पूजा के लिए मिट्टी लेने के लिए गई थी .इसी दौरान मिट्टी की ढाए गिर जाने के चलते महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई.

क्या है पूरा मामला।

दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अक्रूर गांव में मान्यता है कि महिलाएं एकादशी के दिन मिट्टी लेकर पूजा करती है. जिसके चलते अक्रूर गांव की आधा दर्जन महिलाएं मिट्टी लेने के लिए जंगल गई थी. इसी दौरान जिस समय महिलाएं मिट्टी खोद रही थी तो मिट्टी की ढाए गिर गई जिसके नीचे चार महिलाएं दब गई .अन्य 2 महिलाओं ने जैसे ही महिलाओं को मिट्टी के नीचे दबता देखा तो वह घबरा गई और महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया .शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई .जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू कर मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को निकाला. जिसमें से उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

एसपी सिटी ने जानकारी दी।

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अक्रूर गांव में आज कुछ महिलाएं मिट्टी लेने के लिए गई थी .इस दौरान ढाए गिर गई थी, ढाए के नीचे चार महिलाएं दब गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर के महिलाओं को बाहर निकाला, जिसमें से एक महिला की मृत्यु होने की सूचना मिल रही है. बाकी महिलाएं सुरक्षित है. पुलिस द्वारा अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रखा गया है कि कहीं किसी और के दबे होने की संभावना ना हो .लगातार हमारे द्वारा खुदाई कराकर देखा जा रहा है .आज एकादशी है अक्रूर गांव में मान्यता है कि वहां की मिट्टी ले जाकर के महिलाएं पूजा करती हैं.

Report -Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें