उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया twitter पर राज्य की जनता से सीधा संवाद किया। महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं और जनता ने डीजीपी से सीधे सवाल पूछे, लोगों के सवालों के जबाव डीजीपी ने फौरन लाइव दिए।

शाम को रखा गया था एक घंटे का कार्यक्रम

DGP ओपी सिंह ने गुरुवार शाम साढ़े 4:00 बजे से 5: 00 बजे तक प्रदेश की महिलाओं के साथ सीधे ट्विटर पर ई-संवाद किया। इस समय के बीच महिलाओं के अलावा कई लोगों ने DGP से सीधे सवाल किये। इसके लिए यूपी पुलिस की तरफ से हैशटैग- #AskDGPUP, DGP का ट्वीटर हैंडल- @dgpup और दिए थे। इनपर सभी लोगों ने सवाल पूछे। इस कार्यक्रम को DGP ओपी सिंह की जनता से जुड़ने की सराहनीय पहल माना जा रहा है।

सवालों और जबाव के कुछ अंश

➡एक व्यक्ति ने पूछा कि “डीजीपी के हैंडल से चैट करके जबाव कौन देगा? इस पर डीजीपी ने कहा कि मैं स्वयं उत्तर दे रहा हूं।”
प्रिया सिंह के नाम के एकाउंट से सवाल किया गया कि “साहब आपसे बहुत उम्मीदें हैं। पापा के सहादत के बाद विभाग वालों ने मम्मी को नौकरी देने से मना कर दिया। कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना। कहा कि बेटा बड़ा होगा तो नौकरी दे देंगे। आज जब भाई उस लायक हो गया तो चक्कर लगाने पड़ रहें हैं।” इस पर डीजीपी ने कहा कि कृपया आप अपने प्रार्थना पत्र के साथ मुझसे कार्यालय में मिलें।
बुश्रा कुरैशी ने सवाल किया कि “आज भी कई मुस्लिम इलाकों में महिलाएं शिक्षित ना होने के कारण घरेलू हिंसा जैसे अपराध सहन करतीं हैं क्योंकि घरेलू हिंसा के विरुद्ध बने कानून की उन्हे कोई जानकारी नहीं। क्या कोई ऐसा उपाय नहीं जिससे उन्हे जानकारी दी जा सके जिससे ऐसे अपराध कम हों? इस पर डीजीपी ने कहा कि घरेलू हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है, हम प्रयास कर रहे हैं।
श्रुति गौर ने सवाल किया कि “मॉर्निंग शिफ्ट में जब मैं जॉब के लिए निकलती हूँ सुबह 6 बजे, लखनऊ के माटियारी चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता। कुछ गलत होगा तो जिम्मेदार कौन? इस पर डीजीपी ने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थित में up100 को Dail करें धन्यवाद।
आशीष रमेश ने सवाल किया कि ” लखनऊ पुलिस लाइन में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों का परिवार बड़े जर्जर मकानों में रहता है सर हो सके तो एक बार भ्रमण करके स्थिति का जायज़ा लेकर मुनासिब कार्यवाही करने का कष्ट करें? इस पर डीजीपी ने कहा कि मैं बहुत जल्द ही पुलिस लाइन के भवनों का निरीक्षण करूंगा।
➡इसी तरह डीजीपी ने पचासों लोगों के सवालों के जबाव देकर समस्याओं का निस्तारण करने का एक सफल प्रयास किया।

 

इससे पहले आईपीएस सुलखान सिंह आये थे लाइव

बता दें कि इससे पहले 30 नवंबर 2017 को पूर्व DGP सुलखान सिंह ने भी गुरुवार शाम साढ़े 5:00 बजे से 6:30 बजे तक जनता के साथ सीधे ट्विटर पर ई-सम्वाद किया था। इसके लिए यूपी पुलिस की तरफ से हैशटैग- #AskDGPUP DGP का ट्वीटर हैंडल- @dgpup और #Esamvadupp दिए थे। इस कार्यक्रम को DGP सुलखान सिंह की जनता से जुड़ने की सराहनीय पहल माना जा रहा था।

………………………………………………………………………………..

Web Title : Women’s Day: UP DGP op singh interacted with people on Twitter live
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें