Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

womens-farmers-day-at-krishi-vigyan-kendra-dhaura-unnao

womens-farmers-day-at-krishi-vigyan-kendra-dhaura-unnao

प्रधान मंत्री  के जन्मदिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, धौरा, उन्नाव में महिला किसान दिवस/गोष्टी का आयोजन

Unnao :

कृषि विज्ञान केंद्र, धौरा, उन्नाव में महिला किसान दिवस/गोष्टी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 95 कृषक महिलाओं, 15 कृषि सखी एवम् 20 कृषको ने प्रतिभाग किया । कार्यकम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक/हेड डा ए.के सिंह ने सब्जियों की उन्नत किस्मों एवम् उनके उत्पादन के बारे , गृह वैज्ञानिक डा अर्चना सिंह ने पोषण वाटिका तथा पोषक थाल व इसके महत्व के बारे में, मृदा वैज्ञानिक रत्ना सहाय ने प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, एवम् गृह वाटिका में उचित प्रबन्धन हेतु मृदा स्वास्थ्य परिक्षण, सस्य वैज्ञानिक डा धीरज तिवारी ने स्वस्थ जीवन हेतु पोषक फसलों की जैव संवर्धित प्रजातियां, कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक इंजी रमेश चंद्र मौर्या ने महिला उपयोगी कृषि यंत्रों , पशु वैज्ञानिक सुनील सिंह ने गौ वंश पालन एवम् पौध संरक्षण वैज्ञानिक डा जय कुमार यादव ने एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन तकनीकी आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की l
कार्यक्रम का शुभारंभ इफको के डी. जी. एम.श्री यतेंद्र तेवतिया, एस. बी.आई. बैंक मोहान ब्रांच की शाखा प्रबंधक अंशू सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकगण के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कृषक महिलाओं को पोषण वाटिका हेतु इफको के सहयोग से प्राप्त 100बीज किट का वितरण किया गया। पोषण वाटिका की निराई गुड़ाई एवम् अन्य कार्यों को संचालित करने हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति परियोजना के अन्तर्गत महिला उपयोगी कृषि यंत्रों का वितरण किया गया साथ ही जैविक खेती, उत्तम पोषण वाटिका एवम् स्वरोजगार सृजन हेतु 10 वर्मिबेड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अमरूद की पौध वितरित कर वृषरोपण को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया।

Report:- Sumit

Related posts

हरदोई में होटल में युवक ने बनाया अश्लील वीडियो ।

Desk
3 years ago

युवती पर ऑटो में बैठेंने के दौरान तेजाब फेंका गया, युवती का कंधा जला, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर के पास की घटना, लड़की का नाम भावना हैं और वो पीएनबी बैंक में जॉब करती हैं।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गाजीपुर को देंगे बड़ी सौगात

Vishesh Tiwari
6 years ago
Exit mobile version