लगातार हो रही बारिश के चलते सूबे के कई जनपदों में बाढ़ की त्रासदी बरकरार है. इसके साथ ही नदियों में बहाव के चलते भूमि का कटान भी जारी है. इसके क्रम में यूपी के गाजीपुर के करंडा में भी किसानों की माँ रूपी कृषि भूमि पर हर रोज़ थोडा थोडा कर गंगा में समा रही है. ऐसे में  गाँव के लोग प्रतिदिन इस कटान का दंश झेल रहे है.

ये भी पढ़ें : BRD केस: हाईकोर्ट ने ख़ारिज की डॉ. कफील की याचिका

शुरू हुआ कटान रोकने का काम-

  • कुछ दिनों पूर्व जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी.
  • इस बैठक के दौरान करंडा में हो रहे कटान का मामला उनके सामने आया था.
  • प्रभारी मंत्री ने इस पर तत्काल कदम उठाते हुये बैठक के दौरान ही सिंचाई मंत्री से फोन पर बात की थी.
ये भी पढ़ें :वीडियो: शिक्षक दिवस पर शिक्षाप्रेरकों को वेतन के बदले मिली लाठी
  • जिसके बाद सिंचाई मंत्री ने तत्काल कटान को रोकने के लिये किये जाने वाले काम हेतु बजट उपलब्ध कराया था.
  • प्रभारी मंत्री ने कहा था कि तीन दिनों के अन्दर काम शुरू हो जायेगा.
  • बहरहाल कटान को रोकने के लिये काम शुरू हो गया है.
  • इस दौरान आज सदर विधायक संगीता बलवंत ने हो रहे काम का निरीक्षण भी किया.

निरीक्षण के दौरान की काम के गुणवत्ता की जाँच-

  • करंडा के ग्राम रफीपुर के पास हो रहे कटान रोकने के काम की गुणवत्ता की जाँच के लिये सदर विधायक संगीता बलवंत रफीपुर पहुँचीं.
  • इस दौरान उन्होंने कटान रोकने के काम का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें :स्वास्थ्य मंत्री ने शास्त्री जी के मूर्ति अनावरण समारोह में की शिरकत
  • उन्होंने वहां काम कर रहे व्यक्तियों से काम के सम्बंध में जानकारी ली.
  • साथ ही उन्होंने वहाँ उपस्थित देवकली पम्प नहर के एई अनवर अंसारी और जेई आरबी राय से मुलाक़ात की.
  • मुलाक़ात के दौरान उन्होंने काम की गुणवत्ता में कमी न बरते जाने के सख्त निर्देश भी दिए.

स्थाई रूप से होना चाहिये कटान को रोकने का उपाय-

  • कटान प्रभावित 825 मीटर क्षेत्र में काम कराया जा रहा है.
  • जिसके लिये कुल 69 लाख 84 हजार का बजट आया है.
  • काम के सम्बंध में ग्रामीणों से बात की गयी.
  • उनका कहना था कि इससे अस्थायी रूप से कटान तो रूक जायेगी.
  • ऐसे में स्थाई रूप से कटान को रोकने का उपाय होना चाहिये.
  • विधायक ने कहा कि चुनाव से पूर्व जब मैं यहाँ पर आयी थी तो लोगों ने कटान की गंभीर समस्या को मेरे सामने रखा था.
ये भी पढ़ें :UP बोर्ड: बढ़ाई गई परीक्षार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि
  • जब मैं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुँची तो मैंने विधानसभा में पहला प्रश्न यही उठाया था.
  • पाँच महीने के अन्दर यहाँ काम शुरू करा दिया गया पर ये काम अस्थायी है.
  • स्थायी रूप से कटान रोकी जाये इसके लिये भी काम करना है.
  • वैसे तो इस कटान को रोकने के लिये पूर्ववर्ती सरकारों में भी बजट आवंटित हुआ पर ग्रामीणों के अनुसार कहीं कोई काम नहीं दिखा.
  • एई अनवर अहमद ने बताया कि इस काम से गाँव सुरक्षित होगा.
ये भी पढ़ें :LIVE: लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन कार्यक्रम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें