प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से अन्तर राज्यीय पर्यावरण सम्मेलन 2018 सोमवार 4 जून को संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर यूपी रत्न सहित विभिन्न प्रतिष्ठित सम्मान दिये गये। सभी अतिथियों का स्वागत तुलसी और नीम का पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

यह हस्तियां हुयीं अलंकृत

यूपी गौरव सम्मान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव, उद्यान विभाग के निदेशक राघवेन्द्र सिंह, फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव दिनेश सहगल, भजन गायक कान्ति लाल शाह, संगीत शिक्षक किशन लाल शाह, पूर्व आईएएस एनके सिंह चौहान को दिया गया। यूपी रत्न सम्मान गिरीश चन्द्र, मिलिन्द, रूबी सिंह, मधुलिका शर्मा को दिया गया। बाल प्रतिभा सम्मान शिवांगी भारद्वाज, अनन्या, भाव्या, अवशी भारद्वाज, जमया को दिया गया। यूपी पोध रोपण सम्मान भव्या सेठ और आरव शुक्ला को दिया गया।

फैशन शो के माध्मम से दी गई पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस अवसर पर मधु माही सिंह की कोरियाग्राफी में फैशन शो हुआ। इसकी शुरुआत ब्लैक एंड व्हाई से हुई। इसके माध्यम संदेश दिया गया कि अगर जीवन में प्रकृति ही नहीं होगी तो जीवन ही नहीं बचेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गौरी, परी, तनिशा, सोनल, मान्या, पीहुल ने पर्यावारण के प्रति जागरुक करती नृत्य प्रस्तुति न काटो मुझे दुखता है पेश की। यह प्रस्तुति खासी प्रेरक रही। एबीसीडी अकादमी के हेमंत, विशाल, हर्ष, कृष्णा, राहुल ने सारे जहां से अच्छा रचना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शाम्भवी, ज्योति, सुभाषिनी, ऋतिक ने जल, हवा, पानी, गौरैया संरक्षण का संदेश दिया। दर्शकों ने तालियां बजाकर इस प्रस्तुति की प्रंशास की। चन्द्रमणि संस्था की ज्योति, ऋतिक, सौरभ, नीतू, संजय, अमन ने जल आज और कल नाटक पेश किया। इस क्रम में खली बली ग्रुप के दीपक, तन्मय, सुजाता अजीत, कौशल, प्रज्ञा, यश की प्रस्तुति ने माता पिता का सम्मान करने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में रूबी सिंह ने मोहे रंग दो लाल गाने पर सुंदर डांस किया। मधुलिका, पिंकी, खुशी, गीतांजलि, शाम्भवी, संध्या ने लोकप्रिय कजरी कैसे खेलन जइयो पर बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन कर लोगों की प्रशंसा हासिल की। इसी दल ने राजस्थान का मशहूर लोक नृत्य कालबेलिया भी पेश किया। श्रीश राजवंशी ने कथक के माध्यम से शिव वंदना, शिव भोले की प्रभावी प्रस्तुति दी। सुप्रिया, मधुलिका, भानुख, प्रिंस ने पंजाबी लोक नृत्य पेश किया।

इस अवसर पूर्व राज्य मंत्री कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, समाज सेवी सुरैया सिद्दीकी, अनीता सहगल वसुंधरा, आजीविका मिशन के निदेशक आईएएस एनपी सिंह, पद्मश्री पर्यावरण विद् अनिल पी जोशी, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार डॉ अफरोज, आचार्य मोहित शुक्ला, पर्यावरण विद चन्द्र भूषण तिवारी, डा वी के सिंह, डॉ मधु वत्स सिंह, राष्ट्रीय डेरी डेवलेपमेंट बोर्ड के सदस्य प्रोफोसर गुरु प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहा। आयोजक संस्था के विनोद कुमार सिंह ’एडवोकेट’ अध्यक्ष, पवन पाल उपाध्यक्ष, प्रिया पाल सचिव, अरविन्द सक्सेना आयोजन प्रभारी, अनुराग शाह संस्कृतिक प्रभारी, शैलेन्द्र शर्मा कार्यक्रम व्यवस्थापक, कृष्णानन्द राय सदस्य, रमन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- काकोरी: बिल्डिंग के भीतर भीषण विस्फोट, बिल्डिंग ढही तीन की मौत

ये भी पढ़ें- काकोरी में विस्फोट: गोमती नदी किनारे पटाखा बनाकर गोदाम में स्टोर करते थे पिता-पुत्र

ये भी पढ़ें- अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका: 16 साल में 23 विस्फोट 83 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- आंध्रप्रदेश से तस्करी के लिए ला रहे ढाई करोड़ के गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: सिपाही ने किशोरी का हाथ पकड़ कर कहा कपड़े खोलो देखें कैसे हुआ रेप

ये भी पढ़ें- इंदिरा नगर में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, सोते समय उठाकर जंगल में की घटना

ये भी पढ़ें- राजेश साहनी मौत मामले में अभी तक FIR तक दर्ज नहीं कर पाई पुलिस

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में काली और मथुरा में यमुना नदी में डूबने से 4 की मौत

ये भी पढ़ें- शराब पीने को लेकर नशेड़ी पति पत्नी आपस में भिड़े- देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए पिंक ऑटो-बस और ट्रेन की अलग बोगी सेफ नहीं: सदफ

ये भी पढ़ें- चित्रकूट: बाल कटवाते समय गुंडों ने चकबंदी अधिकारी पर किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें