गुनाह किसी की हवालात किसी और को पहुंचाया,बगैर जमानत के मजिस्ट्रेट ने छोड़ा-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।

सुलतानपुर

ताजा मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चोरमा गांव निवासी हरकेश पुत्र रामसुमेर निषाद का एसडीएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। वारंट के तामीले के तहत जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने उसके स्थान पर इसी गांव के हरकेश पुत्र राम अजोर कोरी को गिरफ्तार कर उसे हवालात में डाल दिया और नम्बर बढ़ाने की फिराक में बिना गुनाह के एक बेगुनाह को रातभर लॉकअप में डालकर बकायदा पुलिसिया जीडी तैयार कर हरकेश कोरी को दाखिल करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया । पुलिसिया लापरवाही उस समय उजागर हुई जब मंगलवार को एसडीएम के न्यायालय पर पुलिस अभिरक्षा मे लाए गए हरकेश पुत्र राम अजोर को कोर्ट में जमानत पत्र दाखिल करने के लिए पेश किया गया , तो अहलमद को वारंटी के स्थान पर दूसरे को पेश किए जाने का शक हुआ । इसी बीच गिरफ्तार किए गए व्यक्ति हरकेश कोरी की मां प्रभावती ने साक्ष्य के रूप में अपने बेटे का आधार कार्ड अहलमद के सामने प्रस्तुत करते हुए बेटे का नाम हरकेश पुत्र राम अजोर कोरी बताया । जबकि वारंट हरकेश पुत्र राम सुमेर निषाद के विरुद्ध जारी किया गया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधाकर विकास चतुर्वेदी ने बताया कि उनके मुवक्किल को पुलिस ने गलत ढंग से दबंगो के सह पर रंजिशन जबरन गिरफ्तार किया है ।

तो वहीं अधिवक्ता ने कहा है कि बुधवार को उसका मेडिकल कराते हुए इस मामले में उचित बैधनिक कार्यवाही करेंगे , कोर्ट ने बिना जमानत पत्र दाखिल कराए उसे छोड़ दिया । मामले में किरकिरी होता देख देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हरकेश पुत्र राम अजोर को घर भेज दिया । इस संबंध में जयसिंहपुर उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है किसी व्यक्ति पर गलत ढंग से मुकदमा नहीं दर्ज किया जाएगा । इस विषय की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Report – Gyanendra

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें