[nextpage title=”video” ]
राजधानी लखनऊ में सोमवार को करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे यादव सिंह को पेशी पर लखनऊ कोर्ट में लाया गया।
- पेशी से वापस जाते समय यादव सिंह के समर्थक पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया।
- इस दौरान बचाव में यादव सिंह भी पिट गए।
- मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थित को काबू में किया।
- कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
अगले पेज पर वीडियो में देखिये पिटाई:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
पेशी के दौरान लाया गया था यादव
https://youtu.be/3xrk-bu-xW0
- बता दें कि नोएडा में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप में घिरे धनकुबेर यादव सिंह को सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी पर लाया गया था।
- यादव सिंह समेत उनके नोयडा अथॉरिटी के नौ साथी भी बहुचर्चित टेंडर घोटाले में डासना जेल में सजा काट रहे हैं।
- सीबीआई टीम ने पिछले शनिवार को यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता की तलाश में यूपी के कई जिलों में उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी।
- यह छापेमारी दिल्ली और कानपुर में उनके रिश्तेदारों के यहां भी की गई।
- नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेस-वे के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को जब पेशी पर लाया गया तो उनके समर्थक यादव को घेरे था।
- इस बात से वकील उग्र हो गए और उनके समर्थक की धुनाई करने लगे।
- इस दौरान वकीलों ने गुस्से में यादव सिंह के भी दो चार चाटे जड़ दिए।
- इस दौरान अफरा-तफरी मच गई सुरक्षा कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थित को काबू में किया।
- यादव सिंह एम्बुलेंस में व्हील चेयर पर आया था।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ambulance
#banging Yadav
#beating in court campus
#beating pro
#CBI
#court me yadav singh ki pitai
#Dasna jail
#lucknow court me yadav singh ki pitai
#noida authority
#Scam
#security personnel
#videom Yadav singh ki pitai
#wheelchair
#yamuna expressway
#एम्बुलेंस
#कोर्ट परिसर में पिटाई
#घोटाला
#डासना जेल
#नोयडा अथॉरिटी
#यमुना एक्सप्रेस वे
#यादव सिंह की पिटाई
#व्हील चेयर
#समर्थक की पिटाई
#सीबीआई
#सुरक्षा कर्मी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.