एटा : साहित्य सेवा के लिए यश भारती से सम्मानित डॉ राम सिंह नहीं रहे. साहित्य जगत में शोक की लहर

  • देश के श्रेष्ठ साहियकारो में शुमार,विख्यात लेखक,चिंतक,शिक्षक डॉ0 राम सिंह यादव का आज सुबह 4 बजे के लगभग उनके एटा के सुनहरी नगर स्थित आवास में 84 साल की उम्र में निधन हो गया.
  • उनको सांस की तकलीफ थी और लंबे अरसे से इलाज चल रहा था.
  • शाम 6 बजे भूतेश्वर घाट पर होगा अंतिम संस्कार.
  • एटा जिले के जलेसर तहसील के नगला झड़ू(पांडव नगर)के मूल निवासी डॉ राम सिंह ने एक शिक्षक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया.
  • साथ साथ साहित्य साधना में लगे रहे.
  • उन्होंने दिव्यात्मा,जाहरपीर,रिटायरमेन्ट के बाद सुखी जीवन,श्याम तेरी वंशी जैसी प्रसिद्ध कितावे लिखी.
  • वर्तमान में वे व्रज संवर्धन विकास बोर्ड के सदस्य औए अमीर खुसरो संस्थान दिल्ली के अध्यक्ष भी थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें