Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संगठित अपराधों की कमर तोड़ने वाला वर्ष साबित हुआ 2017- मनीष शुक्ला

BJP Spokesperson Manish Shukla
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि यूपी के इतिहास में 2017 कई मायनों में याद किया जाएगा। कानून व्यवस्था से लेकर समूची सरकार से त्रस्त जनता ने भाजपा सरकार बनाई और योगी सरकार ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य कर रही है। 2017 में कानून व्यवस्था, बिजली और शिक्षा से लेकर लोक सेवा आयोग से भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में योगी सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं।

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला  : योगी सरकार को विरासत में मिला जंगलराज

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि योगी सरकार को जंगलराज विरासत में मिला। लेकिन सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे माफियाओं टूट गए। एक तो उन्हें राजनैतिक सरंक्षण मिलना बंद हुआ और दूसरा यह कि अपराधियों पर वहीं पुलिस नकेल कसने लगी जो गुंडों से सपा सरकार में पिटती थी। तमाम गुंडे अंडरग्राउंड हो गए और बाकी उत्तर प्रदेश छोड़ कर भाग गए। जिन अपराधियों ने पुलिस के काम मे व्यवधान उत्पन्न किया या करने की कोशिश कि उसे पुलिस ने ढेर कर दिया।
इस प्रकार के करीब 29 दुर्दांत अपराधियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर जनता को राहत दिलाने का काम किया है। शुक्ल ने आगे बताया कि कानून का राज स्थापित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। अपराधी कोई भी हो वो बचेगा नहीं। जो भी अपराधिक घटनाएं घटती हैं उनपर पुलिस बहुत तेजी से कार्रवाई करती है। योगी सरकार ने यूपीकोका जैसे कानून को लाकर यह बता दिया है कि वह किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 2017 में योगी सरकार ने सँगठित अपराध की कमर तोड़ दी है। 2018 में भी इसके लिए प्रयास अनवरत जारी है।

इससे पहले बसपाइयों पर साधा था निशाना

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मायावती बतायें कि उनकी पार्टी के मेयर, पार्षद राष्ट्रगीत का विरोध क्यों कर रहे हैं। वन्देमातरम् का नारा लगाकर कितने ही स्वतन्त्रता सेनानियों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। उसी वन्देमातरम् का बसपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपमान कर किसकी भावनाओं को तुष्ट किया जा रहा है।

Related posts

रायबरेली के गेगासो गंगा तट पर पहुंची कानपुर की जलपरी

Rupesh Rawat
8 years ago

योगी सरकार ने अखिलेश की ‘इन’ योजनाओं को किया बजट से ‘बाहर’!

Kamal Tiwari
7 years ago

नहर किनारे से युवक का तेजाब से जला शव मिला

Short News
6 years ago
Exit mobile version