उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर काफी सजग नज़र आ रही है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ अहम फैसले ले रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने आज एक और अहम फैसला लेते हुए प्रदेश के स्कूलों में योग की शिक्षा को अनिवार्य करने एक ऐलान कर दिया है. दिनेश शर्मा ने कहा की स्कूलों में योग की कक्षाएं लगे जायेंगी.

स्वस्थ शरीर के लिए योग ज़रूरी-

  • यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज घोषणा करते हुए प्रदेश के स्कूलों में योग की शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है.
  • दिनेश ने कहा की स्वस्थ शरीर के लिए योग ज़रूरी है.
  • इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार स्कूलों में योग की शिक्षा को अनिवार करने जा रही है.
  • सरकार के इस फैसले के बाद जल्द ही प्रदेश भर के स्कूलों में योग की कक्षाएं देखने को मिलेंगी.
  • डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि इसके लिए योग शारीरिक शिक्षा का पाठ्यक्रम भी शामिल किया जायेगा.
  • इस दौरान दिनेश शर्मा ने ये भी कहा कि अंग्रेजी को अब नर्सरी और पहली कक्षा से पढ़ाया जाएगा.
  • ज्ञातव्य हो की सरकारी स्कूलों में अब तक कक्षा 6 से अंग्रेजी पढाई जाती रही है.
  • लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद बच्चों को अब प्रारंभिक कक्षाओं से ही अंग्रेजी पढाई जाएगी.

Kashmir Gets its own Facebook

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें