आगामी 21 को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ में होना है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार 7 जून को राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में योग अभ्यास(yoga practice) का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके तहत कार्यक्रम राजभवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बाबा रामदेव समेत कई लोग मौजूद रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य मंत्रिमंडल ने भी की शिरकत(yoga practice):
- आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम होना है।
- जिसके मुख्य कार्यक्रम के लिए राजधानी लखनऊ को चुना गया था।
- इसी क्रम में बुधवार को राजभवन में राज्यपाल राम नाईक ने योग अभ्यास(yoga practice) का कार्यक्रम आयोजित किया था।
- कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
- अभ्यास कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
- बाबा रामदेव, चिन्मय पाण्डया, उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,
- उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, योगाचार्य भरत भूषण भी कार्यक्रम में पहुंचे थे।
- इसके अतिरिक्त राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी योग अभ्यास के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
- राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन पाश्र्वभूमि में किया गया था।
[ultimate_gallery id=”79506″]
मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(yoga practice):
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य आयोजन के लिए राजधानी लखनऊ को चुना गया है।
- मुख्य कार्यक्रम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कार्यक्रम में शिरकत करने राजधानी पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, सरे-बाज़ार दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Governor Ram Naik
#governor ram naik host the yoga practice program over international yoga day
#International Yoga Day
#yoga practice program over international yoga day
#yoga practice program today
#yoga practice program today held at rajbhawan
#yoga practice program today held at rajbhawan lucknow
#उत्तर प्रदेश
#उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
#उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
#चिन्मय पाण्डया
#बाबा रामदेव
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योग अभ्यास का कार्यक्रम
#योगाचार्य भरत भूषण
#राजधानी लखनऊ
#राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन
#राजभवन
#राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य
#राज्यपाल राम नाईक
#राज्यपाल-मुख्यमंत्री का योगाभ्यास
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार