यूपी में सीएनजी सस्ती हो सकती है, राज्य सरकार सीएनजी बनाने में इस्तेमाल होने वाली नेचुरल गैस पर टैक्स की दर 32 से घटाकर 10 फीसदी कर सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जायेगा।

बैठक में सीएनजी बनाने में इस्तेमाल होने वाले नेचुरल गैस पर टैक्स की दर घटाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। इसमें पांच फीसदी वैट और पांच फीसदी अतिरिक्त कर होगा। इसके अलावा इलाहाबाद में कुंभ मेले को देखते हुए पांच सितारा होटल बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग तथा उत्तर प्रदेश फार्मासिटीकल नीति को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें