उत्तर प्रदेश की विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session) इस समय चल रहा है. विधानसभा के साथ ही विधानपरिषद की कार्यवाई भी शुरू हो चुकी है.बता दें कि आज यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन है. ऐसे में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पहुँच कर बजट चर्चा पर सदन को संबोधित किया.

75 जनपदों में करेंगे क्राइम ब्रांच की स्थापना-

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा पहुँच कर बजट चर्चा पर सदन को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि हर जिले में मॉडल थाना बनाया जाएगा.
  • विपक्षी लोगों को अच्छे काम की आदत नहीं है इसलिए शायद वो इसे स्वीकार ना करें.
  • उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का काम तेज करने के लिए फाइलों को डिजिटल किया जा रहा है.
  • पूर्व की सरकारों में FIR ही दर्ज नही होती थी.
  • पहले अपराधियों का महिमामंडन किया जाता था.
  • अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाई होनी चाहिए.
  • 75 जिलों में क्राइम ब्रांच की स्थापना करेंगे.
  • सीएम ने कहा कि FIR के लिए तकनीक का सहारा लिया है.
  • मोबाइल एप से भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.
  • पुलिस अच्छा कार्य कर रही है.
  • परिणाम अच्छे आ रहे हैं.
  • जेवर और झांसी घटना में पुलिस कामयाबी मिली है.

नीतीश कुमार को बिहार में सरकार बनने पर बधाई देता हूँ-

  • सीएम ने बजट चर्चा पर सदन को संबोधित करते हुए कहा कि लश्कर के आतंकी को मुम्बई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया.
  • यूपी ATS ने ऐसे कई आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
  • बजट सत्र के दौरान सीएम ने कहा कि डायल 100 अवैध वसूली का जरिया बन गया था.
  • इसे हम नए साफ्टवेयर से इसे जोड़ेंगे.
  • उन्होंने कहा कि विधान सभा में यूपी विनियोग विधेयक पास हुआ है.
  • संबोधन के अंत में उन्होंने बिहार में नितीश सरकार बनने पर बधाई दी.
  • उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी को मैं बिहार में सरकार बनने पर बधाई देता हूँ.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें