सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों से सम्बंधित जानकारी लेनी शुरू कर दी है. सीएम योगी ने आज सभी विभागों के सचिवों और प्रमुख सचिवों के साथ मीटिंग की. इसके अलावा कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी लम्बी बैठक और कानून व्यवस्था में जीरो टॉलरेंस की बात भी कही.

लालबत्तियां छीनी:

  • योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के सलाहकारों को कार्यमुक्त कर दिया.
  • इसके अलावा उन्होंने सिफारिशी लालबत्ती वाले विभागीय अधिकारियों की लाल बत्ती वापस लेने का फैसला किया.
  • कार्यमुक्त किये गए सलाहकारों को तत्काल सरकारी बंगले खाली करने का आदेश भी दे दिया गया.

अधिकारी देंगे संपत्ति का ब्यौरा:

  • उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को लोक भवन में बैठक बुलाई थी।
  • बैठक में सूबे के सभी सचिव और प्रमुख सचिव आदि को तलब किया गया था।
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
  • जिस दौरान पहला आदेश यह जारी किया गया कि, सभी सचिव और प्रमुख सचिव अपनी संपत्ति का ब्यौरा सरकार को देंगे।
  • जिसके लिए सभी अधिकारियों को 15 दिनों का समय दिया गया है।

सीएम के कदम से प्रमुख सचिव उर्जा को लगा करंट:

  • सीएम योगी ने सूबे में बिजली की ख़राब व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रमुख सचिव उर्जा को तलब किया.
  • प्रमुख सचिव उर्जा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिया.
  • सीएम ने कहा कि सूबे में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की कार्ययोजना 23 मार्च तक पेश करें.
  • प्रमुख सचिव उर्जा संजय अग्रवाल पर अब बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बड़ी जिम्मेदारी है. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव के दौरान बिजली व्यवस्था बेहद ख़राब थी.
  • सीएम ने कहा है कि बिजली व्यवस्था को तत्काल सुधारने की जरुरत है.
  • सीएम सख्त निर्देश दिया है कि गांवों में ख़राब पड़े ट्रांसफार्मर को 72 घंटे के अन्दर बदला जाए.
  • बिजली सप्लाई के लिए तय किये गए रोस्टर के अनुसार बिजली ना देने पर लापरवाह कर्मचारी और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

स्वच्छता की दिलाई गयी शपथ:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लोक भवन में सभी सचिव और प्रमुख सचिव की बैठक बुलाई थी।
  • इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
  • इसके साथ ही बैठक में सभी अधिकारियों को 24 घंटे में संकल्प पत्र पढ़कर उसे लागू करने के आदेश दिए गए हैं।
  • इसके साथ ही सूबे में गन्दगी की समस्या को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किये गए हैं।
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने यह भी साफ़ किया कि, सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस अपनाएगी।
  • बैठक में यह भी कहा गया कि, रोजगार, किसान और मजदूरों के मुद्दे पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें