[nextpage title=”viral” ]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे की सत्ता संभालने के पहले से ही चर्चाओं में रहे है। सांसद रहते हुए भी योगी आदित्यनाथ अपने संसदीय क्षेत्र के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में एक खास पहचान बना चुके थे। सीएम योगी का गायो (cows) के प्रति जैसा स्नेह है, वैसा शायद ही किसी दूसरे राजनेता में देखने को मिले। उनका ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

https://youtu.be/3UdIk-QL8dY

गायो के साथ दिखे योगी :

  • सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरक्षनाथ पीठ के रहने वाले है।
  • इसी कारण उनका गायो के प्रति भी एक ख़ास लगाव हमेशा से ही रहा है।
  • गोरखपुर में भी उनके आश्रम में गौशाला बनी है जिसमें कई गायो को पाला गया है।
  • सीएम योगी जब भी वहाँ होते है तो खुद अपने हाथो से ही उन्हें चारा भी खिलाते है।
  • हैरानी की बात तो ये है कि गाय भी योगी की आवाज सुनते ही दौड़ी चली आती है।
  • सीएम योगी जब भी गायो से मिलते है तो उन्हें दुलारते है और प्यार करते है।
  • उनके गोरक्षपीठ के अंदर बने गेट से अंदर आते ही वे उनकी आहात को भाँप लेती है।
  • गौशाला में योगी के पहुँचते ही उन्हें वे सभी चारो ओर से घर लेती है।
  • सीएम योगी ने भी सभी गायो और बछड़ो के अलग नाम भी रखे हुए है।
  • उन्हीं नाम को बुलाते ही वे सभी गाय सीएम योगी की तरफ दौड़ पड़ती है।
  • सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय भी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।\
  • उन्होंने आज गोरखपुर के मंझगांवा का दौरा किया।
  • शहीद साहब लाल शुक्ला के परिजनों से सीएम ने मिलकर उन्हें 6 लाख का चेक भी प्रदान किया.

    सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को बांटीं किताबें:

    • सीएम योगी ने कनइल कौड़ीराम में कार्यक्रम में शिरकत की.
    • यहाँ सीएम योगी ने छात्रों को पुस्तक और ड्रेस वितरित किया .
    • प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को स्कूल चलो अभियान के तहत किताबें दी गई.
    • सीएम योगी ने MMMTU में परिजात के पौधे को लगाकर किया पौधरोपण.
    • यहाँ पूजा अर्चना के बाद सीएम ने पौधरोपण किया.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें