गोरखपुर सांसद मंहत योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए बैठक की। बैठक में संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, युवा वाहिनी से जुड़ें प्रमुख लोगों और सांसद प्रतिनिधियों के अलावा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इण्डियन आयल कारपोरेशन के अधिकारी और जिले से जुड़े गैस डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए।

  • योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में 4 जून से 25 जून तक शिविर लगाकर गैस वितरण कराया जाएगा।
  • उज्जवाला योजना के नोडल अधिकारी शिवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2011 की समाजिक और आर्थिक सर्वे के मुताबिक जो सूची बनी है उसमें प्रत्येक परिवार की एक महिला को गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
  • इसके लिए यह ध्यान दिया जाएगा कि उसे पहले गैस कनेक्शन न मिला हो।
  • इस योजना में लाभान्वित महिला को सिलेण्डर, रसोई गैस, चूल्हा, पाइप इत्यादि के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • गरीबों को मिलने वाले इस कनेक्शन में भारत सरकार 1600 रूपये की सब्सिडी देगी।
  • जिन गरीब परिवारों को अबतक गैस कनेक्शन नहीं मिल सका है, उन्हें तत्काल गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा, और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले हफ्ते से मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन।

यह भी पढ़ेंः गैस सब्सिडी छोड़ने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार, पेट्रोलियम मंत्रालय देगा रिर्टन गिफ्ट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें