बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने ‘आरक्षण’ के मुद्दें पर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। सांसद योगी ने खुद को दलित नेता कहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार किया। साथ ही यूपी चुनाव में चुनावी दंगल लड़ रही अपनी विपक्षी पार्टियों को आड़ें हाथ लिया।
आरक्षण के मुद्दे पर योगी का मायावती पर हमला
- बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने मायावती के बयानों की तीखी आलोचना की।
- योगी ने आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को तारे दिखानें, राजनीति भुला देनें और जनता से पार्टी के खिलाफ भ्रमकता फैलाने,
- जैसे हालियां बयान पर आड़ें हाथ लिया।
- योगी ने कहा कि इन बयनों को देख कर लग रहा कि मायावती हताशा से भरी हैं।
- साथ ही उनके बयान भी हताशा भरें हैं।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण की पैरोकार रही है,
- विरोधी पार्टियां इस संबंध में भ्रम फैला रही हैं।
सपा,बसपा व कांग्रेस पर हमला
- यूपी चुनाव के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ ने मुखरता से सपा और कांग्रेस पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि बसपा और सपा के राज में यूपी का विकास ठप हो गया।
- वहीं योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को तबाह किया है।
- साथ ही समाजवादी पार्टी ने प्रदेश को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यह भी पढ़ें – इस बार के गणतंत्र दिवस के लिए 40 आदिवासियों को आमन्त्रण!