Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के काम किये – CM योगी

योगी आदित्यनाथ का बयान-



सबको जीने का अधिकार है, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ सालों में ऐसा माहौल बना की राजनीति का अवमुल्याकन हुआ, लोगों का विश्वास टूटा और प्रदेश की खराब तस्वीर दुनिया में गई. पिछले कुछ वर्षों में गतिविधियों ने आम जन के विश्वास को तोड़ा. प्रदेश में कोई निवेश को तैयार नही था. आज प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय आधी हो गई पहले के मुकाबले. लोग निवेश से डरने लगे. 9 महीने पहले हमने जब सत्ता सभाली तो इसे ठीक करने के लिए कई काम किये गए. सभी पर्व त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए क़ानून के दायरे में छूट के लिए सरकार ने व्यवस्था की. दीवाली, जन्मास्टमी, ईद का त्योहार शांति से मनाने का प्रयास हुआ. सभी त्योहार प्रदेश में शांतिपूर्ण मनाने का प्रयास हुआ.  नगर निकाय के चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराया गया. आम जन सुरक्षा की गारंटी चाहता है.आम आदमी शांति और विकास चाहता है.इस मोर्चे पर खामियों को दूर करने का प्रयास हुआ है.पुलिस अफसरों को फुल पेट्रोलिंग के लिए कहा गया. फुल पेट्रोलिंग 8 लाख से ज्यादा स्थानों पर किया गया.लगभग 1 लाख 26 हज़ार से ज्यादा मामलों में कार्यवाई हुई. प्रदेश में बहुत से स्थानों पर शरारती शाजिस नज़र आई . पुलिस पर हमले हुए. 800 से ज्यादा मुठभेड़ हुई, 2000 से ज्यादा अपराधियों की गिरफ्तारी हुई, 1400 से ज्यादा पर इनाम था, करोड़ों की संपत्तियों जब्त हुई, 25 अपराधी मारे गए मुठभेड़ में. 21/22फरवरी को इन्वेस्टर समिट बुलाया गया है.ये प्रदेश के लिए शुभ है.हम सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं. अपराध की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले कम हुई. है।

Related posts

सरकार ने क्रूड पाम आयल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के ठोस कदम उठाने की शुरुवात की है ।

Desk
3 years ago

कानपुर : शहर के जिला अस्पताल उर्सला में 85 संविदा कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे

Desk
5 years ago

राहुल गांधी का युवा ही उड़ाते हैं मज़ाक-केशव प्रसाद मौर्य

Dhirendra Singh
7 years ago
Exit mobile version