गोरखपुर से भाजपा सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मालूम हो कि 2004 में धारा 144 का उलंघन के मामले में कोर्ट ने सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने खुद ही सीजेएम कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

  • महंत आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर सीजेएम कोर्ट में पहुंचकर किया सरेंडर।
  • डुमरियागंज में 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 144 के उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट।
  • गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आज सोमवार को महंत आदित्यनाथ कोर्ट में पेश हुए थे।
  • जहां सीजेएम कोर्ट ने योगी आदित्यनाथ की जमानत मंजूर कर दी।
  • डुमरियागंज के सहियापुर में एक जनसभा के दौरान उन पर यह कार्रवाई की गई थी।
  • कोर्ट ने भाजपा सांसद के खिलाफ जारी किया था गैर जमानती वारंट।
  • गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को सिद्धार्थनगर के एसीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई।
  • बीजेपी सांसद सोमवार को कोर्ट में पेश हुए, जहां कोर्ट ने 15000 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी।

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में भाजपा का एक और विवादित पोस्टर आया सामने, भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को बताया नायक!

यह भी पढ़ेंः विनाश काले विपरीत बुद्धि – योगी आदित्यनाथ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें