Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने सचिवालय सेवा के दो अधिकारियों को निलंबित किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय सेवा के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अंडर सेक्रेटरी रामरतन, एसओ जयपाल को एपीसी की रिपोर्ट पर निलंबित किया है। निलंबित किये गए दोनों अधिकारी आरईएस विभाग के हैं। दोनों अधिकारी पूर्व मंत्री पारसनाथ के गलत फैसले से के बाद निलंबित किये गए हैं। बताया जा रहा है कि आरईएस निदेशक उमाशंकर को पारसनाथ ने बहाल किया था।

बता दें कि हर सरकार मे जलवा काटने वाले ग्रामीण अभियंत्रण सेवा आरईएस के इंजीनियर व पूर्व निदेशक उमाशंकर के मोहपाश से योगी भी न बच सके। योगी सरकार के आरईएस मंत्री मोती सिंह तो इस कदर उमाशंकर के ईश्क मे गिरफ्तार रहे कि विभाग के प्रमुख सचिव, सचिव को भी दरकिनार कर बस उसी की सुनते रहे। उमाशंकर का रसूख इतना था कि मनमुताबिक काम न पूरा होने पर प्रमुख सचिव तक को चलता करवा दिया था और भ्रष्टाचार में गले तक डूबने के बाद भी ससम्मान माला पहनकर पूर्व निदेशक उमाशंकर रिटायर हुआ। सरकार किसी की भी रही हो, मुख्यमंत्री और मंत्री कोई भी रहे हों इस इंजीनियर में ऐसा जादू था कि सबके सब इसके मुरीद होते गये। कलंक कथा के पर्याय यादव सिंह जैसे स्वनामधन्य इंजीनियर भी इनकी कलाकारी के आगे बौने नजर आते हैं।

मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल को पार करते हुए तमाम इल्जामों से घिरे इस बाजीगर इंजीनियर ने योगी सरकार में भी अपनी अच्छी घुसपैठ बना लिया था जिसका खुलासा कई बार मीडिया द्वारा किया जा चुका था। उमाशंकर अखिलेश सरकार में डिमोट होने के बाद फिर प्रमोट हो गए और अपना रिटायरमेंट योगिराज में मंत्री जी की मेहरबानी से पूरा करने में कामयाब रहे।मायावती सरकार में चलाई गई अंबेडकर ग्राम CC रोड योजना से कमाई का जो धंधा शुरू हुआ वह अखिलेश सरकार के लोहिया ग्राम योजना तक जारी रहा। इसी योजना के एक बड़े हिस्से को ऊपर तक पहुंचाने में पूरी तरह से संलिप्त रहा उमाशंकर जिससे सरकार किसी की भी रही हो इस का जलवा बरकरार रहा था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

देश और प्रदेश में विकास दिख रहा है: सीएम योगी 

UP ORG DESK
6 years ago

शहीद दिवस पर राजभवन में आयोजित की गयी ‘श्रद्धांजलि सभा’!

Divyang Dixit
8 years ago

हरदोई- रिश्तों के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Desk
3 years ago
Exit mobile version