उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज राजधानी लखनऊ में हरी झंडी दिखा कर किया एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ. बता दें कि यूपी के हर जनपद को 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात दी गई है. इस दौरान सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जन-सामान्य को आकस्मिकता एवं जीवन संकट के समय इन सेवाओं का उपयोग जीवन रक्षक साबित होगा.

प्रदेश में कुल 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रारम्भ-

  • यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया.
  • इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे.
  • बता दें की प्रदेश के सभी जिलों में ये सेवा CMO या CMS के आधीन चलाई जायेगी.
  • जिसमे हर जनपद को 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात दी गई है.
  • सीएम ने कहा मुझे बहुत ख़ुशी है कि जो योजना पिछले दो साल से रुकी हुई थी उसका आज बैसाखी के दिन शुभारम्भ हो रहा है.
  • सीएम ने कहा कि हमने जब भी पूर्व की सरकार से ऐसी व्यवस्था के बारे में पूछा तो यही जवाब मिलता था कि पैसा नही है.
  • उन्होंने ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पिछली सरकार केंद्र से पैसा नही लेना चाहती थी.
  • लेकिन हमने केंद्र सरकार की मदद से इसकी शुरुवात की है.
  • सीएम ने कहा की सेवा के दौरान अगर कोई उपकरण ख़राब मिलता है तो हर फाल्ट पर 10 हज़ार रूपए की पेनल्टी भी लगाई जायेगी.
  • शुभारम्भ के दौरान सीएम ने खुद एम्बुलेंस में बैठ कर उपकरणों को चेक किया.

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा से जुडी खास बातें-

  • प्रदेश के 75 जिलों के लिए कुल 150 एम्बुलेंस का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है.
  • परियोजना की कुल लागत लगभग 95 करोड़ है.
  • जिसका कुल खर्च केंद्र सरकार की तरफ से दिया जायेगा.
  • सेवा एजेंसी द्वारा लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
  • प्रत्येक एम्बुलेंस में जी.पी.एस. की व्यस्था रहेगी.
  • जिससे इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी.
  • प्रदेश की जनता को निशुल्क सेवा उपलब्ध करायी जाएगी.
  • जिले के सी.एम.ओ /सी.एम.एस की काल के आधार पर कंट्रोल रूम से मरीजो को एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जाएगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें