उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार को इलाहाबाद(yogi allahabad) के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। मलिन बस्ती के निरीक्षण के बाद सीएम योगी SRN हॉस्पिटल पहुंचे। जहाँ से मुख्यमंत्री योगी NCZCC पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास किया और साथ ही कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
बुंदेलखंड के विकास के लिए कर रहे हैं काम(yogi allahabad):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को NCZCC(yogi allahabad) पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने बिजली विभाग की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए काम कर रही है।
- उन्होंने आगे कहा कि, सरकार 24 घंटे बिजली देने के लिए काम कर रही है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, अक्टूबर 2018 तक 24 घंटे बिजली दी जाने लगेगी।
- इसी में सीएम योगी ने आगे जोड़ा कि, जहाँ कम लाइन लॉस होगा वहां जल्द 24 घंटे ब्जिली दी जाएगी।
गरीबों के बारे में सोचने वाली पहली सरकार(yogi allahabad):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में 14 बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, गरीबों के बारे में सोचने वाली ये पहली सरकार है।
- उन्होंने कहा कि, शहरों और गांवो को भरपूर बिजली मिल रही है।
ये भी पढ़ें: LIVE: CM योगी आदित्यनाथ के इलाहाबाद दौरे के दूसरे दिन के कार्यक्रम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#. योजनाओं का शिलान्यास
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath addressed the program
#CM योगी आदित्यनाथ
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath addressed the program
#yogi allahabad inaugurated electric projects
#yogi allahabad inaugurated electric projects today in NCZCC
#कार्यक्रम का संबोधन
#बिजली विभाग
#बिजली विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास
#बुंदेलखंड के विकास
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार