उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल कैबिनेट (yogi cabinet meeting) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कल 22 जून को लोकभवन में शाम 5 बजे बैठक होगी. कैबिनेट की बैठकों में कई अतिमहत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी भी दी जा चुकी है.

शाम 5 बजे से लोकभावन में शुरू होगी बैठक:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक कुल 10 कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं.
  • इसी क्रम में 22 जून को सीएम योगी ने कैबिनेट की 12वीं बैठक का आयोजन किया है.
  • कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे से लोक भवन में आयोजित की जाएगी.
  • कैबिनेट की 12वीं बैठक में योगी सरकार कई अतिमहत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसला ले सकती है.

पिछले कैबिनेट में 6 बिन्दुओं पर हुई चर्चा:

  • 11वीं कैबिनेट बैठक के बाद प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.
  • अपने संबोधन में उन्होंने जानकारी दी कि, कैबिनेट की बैठक में कुल 6 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी.
  • उन्होंने आगे कहा कि, स्वास्थ्य विभाग में कुल 18382 डॉक्टर के पद हैं, जिसमें 7348 पद खाली हैं।
  • CHC और PHC पर डॉक्टरों की कमी रहती हैं.
  • ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि 1000 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी.
  • जिसके लिए वॉक इन इंटरव्यू किये जायेंगे.
  • 500 लेवल 1 के डॉक्टर होंगे और 500 स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे.
  • एक साल के लिए इन डॉक्टरों का अनुबंध होगा जिसे बाद में बढ़ाया जा सकेगा.
  • डॉक्टरों के ट्रांसफर पालिसी को मंजूरी दी गयी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें