Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी कैबिनेट बैठक: 7 नये मेडिकल कॉलेजों के बजट सहित 12 प्रस्ताव पास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज लखनऊ के लोक भवन में कैबिनेट बैठक की. इस दौरान कैबिनेट बैठक में कुल 12 बिंदुओं पर चर्चा हुई. इनमें ललितपुर जिले की तहसील पाली और तहसील सदर के परिसीमन से जुड़ा प्रस्ताव पास हुआ है. इसके अलावा भी कई अन्य प्रस्ताव भी पास हुआ है.

ये 12 प्रस्ताव हुए पास:

मुख्यमंत्री योगी संग उनके कैबिनेट मंत्रियों ने आज कई अहम प्रस्ताव पास किये. इनमें कई दिनों से इंतज़ार में रहने वाला इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज किये जाने को लेकर मोहर लग गयी है. अब से इलाहाबाद जिले को प्रयागराज नाम से जाना जायेगा.
इसके अलावा ललितपुर के 23 गांव पाली तहसील से हटाकर ललितपुर तहसील में जोड़े जाएंगे.

दुग्ध उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार पर मंजूरी:

वहीं दुग्ध उत्पादन में लगे किसानों को प्रोत्साहन के लिए नंद बाबा पुरस्कार दिया जाएगा.
दुग्ध उत्पादन के लिए जिले और राज्य स्तर के साथ साथ अब ब्लाक स्तर पर भी प्रोत्साहन दिया जाएगा.
ब्लाक स्तर पर 51 सौ वहीं जिला स्तर पर 21 हज़ार और राज्य स्तर पर 51 हज़ार का नंद बाबा पुरस्कार दिया जाएगा.

7 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए बजट स्वीकृत:

7 नए मेडीकल कॉलेज के बजट से संबंधित प्रस्ताव पर लगी मुहर.

नए बनने वाले 7 मेडिकल कॉलेजों को बजट की स्वीकृति भी कैबिनेट की बैठक में दी गई.

यूपी सरकार ने तय किया बजट

खांडसारी उद्योग संबंधित मंजूरी:

खांडसारी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला.
नई खांडसारी नीति पर लगाई गई मोहर.
50 घंटे के अंदर लाइसेंस के अप्रूवल का प्रावधान.
बंद हो चुकी खांडसारी इकाईयों को लाइसेंस और नवीनीकरण की होगी अनुमति.
बड़ी खांडसारी उत्पादन इकाईयों का रिकॉर्ड रखा जाएगा और वेबसाइट पर उसे अपलोड किया जाए.
चीनी मिल से 15 किलोमीटर दूर खांडसारी इकाई लगाए जाने की सीमा घटाकर साढे 7 किलोमीटर की गई

Related posts

दहेज के लिए महिला को पीटा और छत से फेंका ।

Desk
3 years ago

टूटी नालियों और सड़कों से परेशान मोहल्लेवाशियों में नगर पालिका के खिलाफ दिखा आक्रोश, जमकर लगाए नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे, शहर कोतवाली क्षेत्र के राना नगर की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आरुषि-हेमराज केस: तलवार दम्पति की रिहाई में देरी

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version