उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सूबे की सत्ता में अपने 6 महीने पूरे कर चुकी है. आज लखनऊ में सीएम योगी की एक और कैबिनेट मीटिंग (cabinet meeting) हुई थी. इनमें कुछ बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग चुकी है.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर :

  • आज शाम 6 बजे योगी सरकार की कैबिनेट की ये बैठक हुई थी.
  • लखनऊ के लोकभवन में योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई थी.
  • ये बैठक शाम 6 बजे लोकभवन में बुलाई गई थी.
  • इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है.
  • सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की.
  • इसमें उन्होंने कहा कि खाद्यान वितरण प्रणाली को आधार से लिंक किया जाएगा.
  • बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को मंजूरी दी गयी है.
  • कमेटी द्वारा इसके लाभार्थियों का चयन किया जाएगा.
  • 35000 रूपये एक जोड़े पर खर्च किये जायेंगे.
  • इस योजना के तहत 10 जोड़ो की शादी की जायेगी.
  • सब्सिडी की योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा और DBT से लाभ दिया जाएगा.
  • गुजरात मॉडल और महाराष्ट्र मॉडल को अपनाया गया है.
  • प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को जूता-मोज़ा और स्वेटर का प्रस्ताव पास हुआ है.
  • सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि 1-8 तक के बच्चों को 300 करोड़ से दिया जाएगा.
  • यूपी के 1,48,49,145 बच्चों को जूता-मोज़ा स्वेटर दिया जायेगा.
  • बैठक में 135.75 रुपये जोड़ी जूते और 21.50 रुपये एक जोड़ी जूते मोज़े के लिए तय हुए हैं.
  • साथ ही उत्तर प्रदेश मिट्टी का तेल नियंत्रण अधिनियम 1994 को बदला गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें