उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 22 अक्टूबर को सूबे के हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट जिले के दौरे पर निकले थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम को चित्रकूट(yogi chitrakoot visit) पहुंचे थे। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा दो दिवसीय था, जिसके चलते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के दौरे के दौरान पटेल चौक पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत झाड़ू लगायी, साथ ही प्रदेश की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी सन्देश दिया।

झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का किया शुभारम्भ(yogi chitrakoot visit):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रदेश के चित्रकूट जिले के दौरे पर पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने पटेल चौराहे पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगायी।

सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सबकी(yogi chitrakoot visit):

  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में प्रदेश की जनता के नाम सन्देश भी दिया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, सरकार स्वच्छता अभियान चला सकती,
  • सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सबकी है।
  • वस्तु का उपयोग कर सड़क पर कूड़ा न फेंके,
  • घर का कूड़ा नालियो मे न फेंके,
  • स्वच्छ भारत सशक्त भारत अभियान का हिस्सा है।
  • मंदाकिनी नदी को संतो के सहयोग से स्वच्छ रखने की अपील की।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

ये भी पढ़ें: यूपी: निवेश करेंगी 20 अमेरिकी कंपनी, सरकार की बड़ी उपलब्धि

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें