उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के कार्यकाल के पहले दिन से ही अपनी सरकार को जनता की सरकार बता रहे हैं, जिसे वो समय-समय पर साबित भी कर रहे हैं। जन शिकायतों के निवारण को भी लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सजग रहते हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जरुरतमंदों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद(yogi Financial help) दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की 91 जरुरतमंदों की आर्थिक मदद(yogi Financial help):
- योगी सरकार सूबे में अपने 100 दिन पूरे कर चुकी है।
- इसके साथ ही योगी सरकार तमाम उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ रही है।
- वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी जनता के प्रति संवेदनशील बने हुए हैं।
- फिर बात चाहे जन शिकायतों के देरी से निवारण पर अधिकारियों को तलब करने की हो,
- या जनता के पैसे से आ रही सरकारी सुविधाओं को कम करने की बात हो।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के कुछ जरुरतमंदों की आर्थिक मदद की है।
- मुख्यमंत्री योगी द्वारा सूबे के करीब 91 जरुरतमंदों को मदद दी गयी है।
1 करोड़, 24 लाख, 76,000 रुपये की आर्थिक मदद(yogi Financial help):
- गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 91 लोगों को आर्थिक मदद दी गयी है।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुल 1,24,76,000 रुपये की आर्थिक मदद दी गयी है।
- यह रकम कैंसर, किडनी, ह्रदय, लीवर और ट्यूमर आदि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी गयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आर्थिक मदद पाने वाले लाभार्थियों के नाम(yogi Financial help):
- बलिया निवासी श्री रामनरायन,
- सुनैना ओझा,
- पारसनाथ तिवारी,
- गोरखपुर के मास्टर अंकित मौर्य,
- अनारी देवी,
- श्रीपाल,
- गिरधारी लाल,
- वीरेन्द्र प्रसाद यादव,
- बलिया की सुरसती देवी,
- फतेहपुर के सुरेश सिंह,
- बस्ती के अनिल कुमार,
- बाराबंकी की मिथलेश,
- सत्यवान सिंह,
- आजमगढ़ की स्नेहलता पाठक,
- विजय शंकर जायसवाल,
- प्रभावती देवी, फतेहपुर के गणेश कुमार,
- बारांबकी के अमर सिंह,
- किरन,
- बरेली के विजेन्द्र पाल,
- आजमगढ़ की दीक्षा गुप्ता,
- हृदय रोग के उपचार हेतु महराजगंज के कृष्ण कुमार,
- बाराबंकी रिजवान अली,
- अशोक कुमार,
- अकमल खान,
- आजमगढ़ के दीपचन्द मौर्य,
- सुल्तानपुर के जमुना प्रसाद शुक्ला
- रीता वर्मा निवासिनी जनपद सीतापुर को लिवर रोग,
- मनोज कुमार पाण्डेय निवासी जनपद लखनऊ को ब्रेन ट्यूमर के उपचार,
- जनपद लखनऊ के शैकी लाल को ब्रेन हैमरेज के लिए आर्थिक मदद दी गयी है।
पहले भी 306 लोगों को की गयी थी मदद(yogi Financial help):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के 91 जरुरतमंदों को 1,24,76,000 रुपये की आर्थिक मदद दी है।
- योगी सरकार द्वारा इससे पहले भी करीब 306 जरुरतमंदों की आथिक मदद की गयी थी।
- जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा करीब 3 करोड़ 82 लाख 70 हजार रुपये दिए गए थे।
ये भी पढ़ें: आज बहस के बाद तय हो सकते हैं गायत्री पर आरोप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#000 की आर्थिक मदद
#1
#24
#76
#91 जरुरतमंदों को
#91 जरुरतमंदों को 1
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath gave financial help for 91 needy people
#CM yogi Financial help of state's 91 indigent people
#CM योगी
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath gave financial help for 91 needy people
#yogi Financial help
#yogi Financial help 91 people
#yogi Financial help of state's 91 indigent people for treatment
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#जनता की सरकार
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#सरकार के कार्यकाल के पहले दिन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार