उत्तर प्रदेश के कई जिले मौजूदा समय में प्राकृतिक आपदा बाढ़ का सामना कर रहे हैं, गौरतलब है कि, प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदियाँ अपने उफान पर हैं। राज्य की कई नदियाँ खतरे के निशान के ऊपर से बह रही हैं और कई खतरे के निशान पर बह रही हैं। ज्ञात हो कि, योगी सरकार के कई मंत्री भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा कर चुके हैं। इसी क्रम में सोमवार 14 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा(yogi Flood affected area) करेंगे।

गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बाराबंकी का दौरा करेंगे CM योगी(yogi Flood affected area):

  • उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
  • जिसके तहत योगी सरकार के कई मंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा कर चुके हैं।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सूबे के कई बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने जायेंगे।
  • अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और बाराबंकी के दौरे पर जायेंगे।

CM योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम(yogi Flood affected area):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कई बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे।
  • जिसके तहत सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा जिले में पहुंचेंगे।
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेगे।
  • गोंडा के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.20 बजे श्रावस्ती जिले में पहुंचेंगे।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी श्रावस्ती के गाँव जिवनारायणपुर का निरीक्षण करेंगे।
  • श्रावस्ती के बाद करीब 1.35 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बहराइच पहुंचेंगे।
  • जहाँ सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
  • बहराइच के बाद मुख्यमंत्री योगी का अगला स्टॉप बाराबंकी होगा।
  • जहाँ सीएम योगी 2.20 बजे पहुंचकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करेंगे।
  • इसी क्रम में करीब 3.35 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।

विधायकों-मंत्रियों के साथ बैठक(yogi Flood affected area):

  • लखनऊ पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री योगी शाम 4 बजे से विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
  • विधायकों के बाद शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
  • यह मुलाकात 5 केडी पर आयोजित की गयी है।

बहराइच जिले के 127 गांवों को जारी हुआ अलर्ट(yogi Flood affected area):

  • प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ कहर बनकर बरप रही है।
  • इसी क्रम में सूबे के बहराइच जिले में भी बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है।
  • जिसके चलते जिले के कई गाँव पहले से ही बाढ़ की चपेट में हैं।
  • वहीँ रविवार को जिले के तकरीबन 127 गांवो को भी भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

जिले के 96 गाँव पहले से ही झेल रहे हैं बाढ़ का संकट(yogi Flood affected area):

  • रविवार को सूबे के बहराइच जिले के 127 गांवो को बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
  • गौरतलब है कि, बहराइच जिले के करीब 96 गाँव पहले से ही बाढ़ का कहर झेल रहे हैं।
  • अब तक जिले के महसी क्षेत्र के कई गाँव बाढ़ में समाहित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बहराइच के 127 गांवों को बाढ़ का अलर्ट जारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें