उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मंगलवार 27 जून को अपने कार्यकाल के 100 दिन(yogi government 100 days) पूरे कर चुकी है, जिसके तहत योगी सरकार ने अपने 100 दिनों के काम-काज का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की घोषणा की थी। 100 दिन पूरे होने के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘100 दिन विश्वास के’ नाम से एक बुकलेट जारी की। बुकलेट जारी करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
जनता को अधिक से अधिक सुविधाएँ मिलें(yogi government 100 days):
- हमारा प्रयास है कि सरकार जनता को अधिक से अधिक सुविधायें मुहैया कराये।
- सूबे को खुले में शौच मुक्त करने के लक्ष्य को लेकर गंभीर है।
- राज्य सरकार सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार ख़त्म करने के प्रति संकल्पित है।
- उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
- युवाओं को रोजगार और अच्छी तकनीकी शिक्षा मिले, इसके प्रयास जारी हैं।
सरकार सभी मुद्दों पर काम कर रही है(yogi government 100 days):
- बुंदेलखंड में विकास के लिए जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं।
- सरकार सभी मुद्दों पर काम कर रही है।
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के अलावा अन्य शहरों में भी सडकों को बेहतर करने में जुटी हुई है।
- सूबे के युवाओं को 15 साल की बदहाल सरकार का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
- हमारी सरकार सभी का विकास सबको साथ लेकर करने के प्रति संकल्पित है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: अपहरण के बाद 6 साल की मासूम की हत्या!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#100 days booklet inauguration program
#100 दिन पर बुकलेट
#booklet inauguration program
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath reaches lok bhawan to inaugurate booklet
#CM योगी
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath reaches lok bhawan to inaugurate booklet
#yogi government 100 days
#yogi government 100 days booklet inauguration program
#अपने कार्यकाल के 100 दिन
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की योगी सरकार
#योगी सरकार
#लोक भवन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार