उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन योगी सरकार ने साल 2017-18 के लिए बजट(yogi government budget) पेश किया था, योगी सरकार ने प्रदेश को 3 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट दिया था। यह बजट साल 2016-17 के सापेक्ष 10.9 फ़ीसदी अधिक है। इससे पहले अखिलेश सरकार ने अपना अंतरिम बजट इतनी बड़ी धनराशि में दिया था।

बजट 2017-18, 2016-17 का तुलनात्मक विवरण(yogi government budget):

कौशल विकास प्रशिक्षण(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने कौशल विकास के लिए इस साल 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
  • जो पिछले साल की तुलना में करीब ढाई गुना ज्यादा बजट है।
  • सरकार का लक्ष्य 10 लाख नौजवानों को कौशल विकास से जोड़ कर रोजगार देना है।
  • इसके साथ ही 5 सालों में 70 लाख नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा।

कृषि व सम्बद्ध कार्यों के लिए(yogi government budget):

  • योगी सरकार द्वारा अपने पहले बजट में किसानों के लिए 67, 682.61 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
  • यह बजट पिछले साल 37, 910.76 करोड़ रुपये का था।
  • जिसमें उत्तर प्रदेश के सीमान्त और लघु किसानों के 36 हजार करोड़ की कर्जमाफी भी शामिल है।

शिक्षा क्षेत्र(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में 62, 350.78 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
  • वहीँ पिछले साल 49, 807 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।
  • इस साल का शिक्षा बजट पिछले साल की तुलना में 25.4 फ़ीसदी ज्यादा है।

प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने प्राविधिक शिक्षा के लिए 679.30 करोड़ रुपये,
  • व्यावसायिक शिक्षा के लिए 994.55 करोड़ रुपये दिए हैं।
  • पिछले साल की तुलना में प्राविधिक शिक्षा में 2 प्रतिशत और व्यावसायिक शिक्षा में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है।
  • इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना के लिए 4 फ़ीसदी अधिक बजट की व्यवस्था भी की गयी है।

ग्रामीण विकास(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने अपने बजट में गाँव और किसानों के लिए सबसे ज्यादा व्यवस्था की है।
  • अपने बजट में सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 18, 222 करोड़ की व्यवस्था की है।
  • यह बजट पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है।

86 लाख सीमान्त और लघु किसानों को तोहफा(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने अपने बजट में प्रदेश के 86 लाख किसानों को कर्जमाफी का तोहफा दिया है।
  • जिसके तहत करीब 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ़ किया गया है।
  • गौरतलब है कि, यह कर्जमाफी फसली ऋण पर होगा।
  • साथ ही ज्ञात हो कि, राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से बजट की व्यवस्था की है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने अपने बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 7194.57 करोड़ की व्यवस्था की है।
  • वहीँ पिछले साल यह आंकड़ा 6974.34 करोड़ का था।

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने अपने बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल की व्यवस्था भी की है।
  • सरकार द्वारा बजट में इसके लिए 3800 करोड़ की व्यवस्था की है।
  • वहीँ पिछले साल के बजट में कुल 2100 करोड़ रुपये दिए गए थे।
  • साथ ही 2800 करोड़ रुपये बुंदेलखंड, पूर्वांचल और विन्ध्य क्षेत्र में सर्फेस वाटर पर आधारित योजना के लिए दिए गए हैं।

नगर विकास(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने अपने बजट में नगर विकास की योजनाओं के लिए 13, 189.01 करोड़ की व्यवस्था की है।
  • वहीँ पिछले साल नगर विकास के लिए 8267.80 करोड़ आवंटित किये गए थे।

निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण की व्यवस्था(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण के अनुदान के लिए 1129.78 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
  • जो पिछले साल की तुलना में 77 फ़ीसदी अधिक है।
  • साथ ही महिला एवं बाल विकास के लिए पहले 7 फ़ीसदी अधिक बजट की व्यवस्था भी की गयी है।
  • सरकार की ओर से महिला सुरक्षा जागरूकता के लिए सरकार ने 181 टोल फ्री नंबर जारी किये गए हैं।
  • साथ ही साथ 100 दिन के अन्दर 64 रेस्क्यू वैन को भी संचालित किया गया।

दिव्यांगों के भरण-पोषण के लिए अनुदान(yogi government budget):

  • योगी सरकार के बजट में दिव्यांगों के भरण-पोषण की भी व्यवस्था की गयी है।
  • सरकार द्वारा 550 करोड़ रुपये दिव्यांगों के लिए दिए हैं।
  • जो पिछले साल की तुलना में तकरीबन 35 प्रतिशत अधिक है।

अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए 23690.86 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
  • जो पिछले साल की तुलना में तकरीबन 5 फ़ीसदी अधिक है।
  • साथ ही वृद्धावस्था और किसान पेंशन योजना के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 35 फ़ीसदी अधिक बजट की व्यवस्था की गयी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने बजट में यूपी पुलिस को 16, 116.75 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
  • जो पिछले साल की तुलना में करीब 7 प्रतिशत अधिक है।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने अपने बजट में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 968.57 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
  • जो पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने अपने बजट में 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए की गयी है।
  • जो पिछले साल की तुलना में 12 गुना अधिक है।
  • सरकार ने यह धनराशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिए गए हैं।

स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए(yogi government budget):

  • योगी सरकार ने स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए 3255 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
  • यह धनराशि स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) योजना के तहत आवंटित की गयी है।
  • जो पिछले साल की तुलना में 67 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें: बजट से योगी सरकार पर बढ़ेगा 4.14 हजार करोड़ का ‘कर्ज’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें