सीएम योगी (yogi government) ने बजट सत्र से पहले बीजेपी विधान मंडल व सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा. पहले दिन योगी सरकार अपना पहला बजट भी प्रस्तुत करेगी.

बजट सत्र में विपक्ष घेरेगा सरकार को:

  • वहीं विपक्ष भी सरकार की घेराबंदी करने के लिए सारे जतन करेगा.
  • कानून व्यवस्था, किसानों की कर्ज माफी, बिजली आपूर्ति, बाढ़ प्रकोप और गन्ना मूल्य भुगतान जैसे मुद्दे सरकार के लिए सिरदर्द बनेंगे.
  • सदन का व्यवस्थित संचालन करने के लिए सर्वदलीय बैठक सोमवार को शाम सात बजे होगी.
  • विपक्ष के हमलों से बचाव की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है.
  • ये बैठक सोमवार को शाम 6 बजे बुलाई गई है.
  • भाजपा विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.
  • दूसरी ओर सपा और बसपा ने भी सोमवार को ही अपने-अपने विधायकों की बैठकें बुलाई हैं.
  • जबकि कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार को सुबह नौ बजे होगी.
  • योगी सरकार बजट सत्र के दौरान किसानों की कर्जमाफी का बजट घोषित कर सकती है.
  • किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ करने का योगी सरकार ने ऐलान किया था.
  • इसके तहत 86 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ़ होगा.
  • हालाँकि इसी कर्जमाफ़ी को मुद्दा बनाकर विपक्ष योगी सरकार को घेरने की कोशिश में है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें