गुरुवार 27 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के पंजगाम में आर्मी कैंप पर हमला हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर के कैप्टन आयुष यादव शहीद हो गए थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद आयुष के परिजनों की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
योगी सरकार ने 30 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की:
- गुरुवार को कुपवाड़ा के पंजगाम में कानपुर के कैप्टन आयुष यादव शहीद हो गए थे।
- जिसके तहत योगी सरकार ने शहीद आयुष यादव के परिजनों की आर्थिक मदद की घोषणा की थी।
- शहीद आयुष यादव के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 30 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गयी है।
- गौरतलब है कि, योगी सरकार ने सुकमा हमले में मारे गए CRPF जवानों को भी आर्थिक मदद दी थी।
यूपी का एक और लाल शहीद:
- बीते कुछ सालों में भारतीय सेना पर आतंकी हमलों की वारदातों में बहुत वृद्धि हुई है।
- वहीँ सीमा पर लगातार पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ और सीज फायर उल्लंघन की वारदातें होती रहती हैं।
- वहीँ कानपुर के शहीद कैप्टन आयुष के घर पर उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- सेना के कर्नल दुष्यंत सिंह शहीद आयुष यादव के घर पर सूचना लेकर पहुंचे थे।
- शहीद आयुष के पिता यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और इस समय उनकी तैनाती चित्रकूट में हैं।
- कैप्टन आयुष यादव अपने माता-पिता के एकलौते लड़के थे, इसके अलावा उनकी एक बहन भी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#martyr ayush yadav
#martyr captain ayush yadav
#yogi government 30 lac compensation martyr captain ayush yadav family
#yogi government compensation ayush yadav
#yogi government compensation ayush yadav martyr family
#yogi government compensation martyr captain ayush yadav family member
#उत्तर प्रदेश
#कानपुर
#कुपवाड़ा सेक्टर
#कैप्टन आयुष के परिजनों को दी आर्थिक मदद
#कैप्टन आयुष यादव
#जम्मू-कश्मीर
#जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर
#पंजगाम में आर्मी कैंप पर हमला
#योगी सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार