Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी सरकार ने तय की राज्य आपदा संग आर्थिक राहत सहायता राशि

उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़, बेमौसम बरसात और आंधी तूफ़ान के साथ ही नाव दुर्घटना, सीवर सफाई, गैस रिसाव से होने वाली दुर्घटनाओं को भी राज्य आपदा में शामिल किया हीं. वहीं इन आपदाओं में पीड़ित मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये तक आर्थिक राहत सहायता देने का ऐलान किया हीं. 

ये हैं राष्ट्रीय और राज्य आपदा:

राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि और राज्य आपदा मोचक निधि (2015 से 2020 तक) से खर्च के लिए निर्धारित मानकों के मुताबिक़ अभी तक केंद्र सरकार ने हिमस्खलन, चक्रवात, बादल फटना, सूखा, भूकंप, सुनामी, आग, बाढ़, ओलावृष्टि, भूस्खलन, कीट आक्रमण, कोहरा और शीतलहरी को राष्ट्रीय आपदा माना है.

इसके साथ ही राज्य सरकार ने कुछ अन्य आपदाओं को राज्य आपदा में शामिल किया जिनमें बेमौसम तेज बारिश, आंधी तूफ़ान और साथ ही लू-प्रकोप को आपदा घोषित किया है.

मुख्यमंत्री योगी ने इन दुर्घटनाओं को किया राज्य आपदा घोषित:

राज्य सरकार ने 15 राज्य आपदाओं की घोषणा के साथ ही कुछ अन्य दुर्घटनाओं और आपदाओं को भी राज्य आपदा की सूची में शामिल किया है. जिनके आधार पर पीड़ित व्यक्ति की आर्थिक मदद के लिए सहायता धनराशि भी निर्धारित की गयी हैं.

इन घोषित की गयी 15 आपदाओं के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव दुर्घटना, सर्पदंश, सीवर सफाई और गैस रिसाव साथ ही बोरवेल में गिरने से होने वाली दुर्घटना को राज्य आपदा घोषित किया है. राष्ट्रीय और राज्य आपदों सम्बन्धित जानकारी 2 अगस्त को जारी कर दी है.

बता दें कि जिन आपदाओं को सरकार ने राज्य आपदा घोषित किया है उनमें राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत निर्धारित मानको के मुताबिक़ हर मृतक के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके आधार पर 4 लाख रुपये को राहत सहायता दी जाएगी.

CM योगी आज करेंगे गोंडा और लखीमपुर खीरी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण

दिव्यांगों को सरकारी नौकरी में 4 फीसदी आरक्षण देने का अध्यादेश लागू

अब देश के हर विमान पर लखनऊ से रखी जाएगी नजर

Related posts

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान करीब 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाशों से 6 तमंचे, एक पिस्टल, एक सिंगल बैरल बंदूक, धारदार चाकू समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व कार हुई बरामद, पकड़े गए बदमाशों ने एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कैम्पस के आसपास फायरिंग की कई वारदातों को दिया था अंजाम, पुलिस कर रही है अग्रिम कार्रवाई, थाना सिविल लाइन पुलिस ने फिरदौस नगर से गस्त के दौरान मुठभेड़ में किया इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने रक्तदान कर किया ब्लड डोनेट करने की अपील

Bharat Sharma
6 years ago

डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान- सबका साथ सबका विकास होगा, यूपी में सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा, सड़कों पर हमें 16 सौ करोड़ की बचत की है, सपा-बीएसपी के विलय से हमें खुशी होगी, बीएसपी को विलय से कोई फायदा नहीं होने वाला, 2019 में 2014 दोहराया जाएगा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version