भाजपा सरकार के दावे चाहे कुछ भी हो लेकिन हकीकत आज भी वहीं है कि जनता सुरक्षित नहीं है। फिर चाहे यूपी में महिला उत्पीड़न  की बात हो या फिर चोरी की। हम बात कर रहे हैं बीते शुक्रवार को थाना नाई की मंडी क्षेत्र में हुयी घटना की । जहां चोरों ने घर में घुसकर लाखों की नकदी और जेवरात साफ कर दिए।

छत का हिस्सा काटकर घर में घुसे थे चोर

  • दिन दहाडे हुयी चोरी की इस वारदात से मोहल्ले वालों में खौफ है।
  • बीते शुक्रवार को हुयी इस घटना के बाद सभी को ऐसा लग रहा है कि वह अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हैं।
  • चोरी की यह वारदात उस समय हुयी जब घर में कोई नहीं था और मकान में ताला लगा हुआ था।
  • मकान मालिक और उनकी पत्नी मुन्नी देवी देानों ही अपने काम पर गए हुए थे।
  • तभी चोर छत का हिस्सा काटकर घर में घुस आए और वारदात को अंजाम दिया।
  • मुन्नी देवी ने बताया कि चोर घर में मौजूद नकदी और जेवरात समेत लाखों का सामान साथ ले गए
  • मकान मालिक विष्णु गुप्ता का कहन है कि उनकी पत्नी और वह दोनों ही रोजाना सुबह अपने काम पर चले जाते हैं।
  • काम से दोनों ही शाम के समय लौटते हैं जिस दौरान घर में कोई नहीं रहता है।
  • हो सकता है चोरों ने पहले हम पर नजर रखी हो और उन्हें मालूम था कि उस वक्त घर में कोई नहीं होगा।
  • चोरों ने छत का हिस्सा काटकर घर में प्रवेश किया था।
  • इससे साफ हो जाता है कि उन्हें मालूम था कि किसी भी आवाज पर उन्हें कोई खतरा नहीं है।
  • मुन्नी देवी ने बताया कि उन्हीं चोरी का पता उस वक्त चला जब वह काम से वापस लौटकर आयीं।
  • पडोसियों को भी इस चोरी का पता नहीं था। हमारे पूछने पर सभी ने जानकारी से इंकार किया।
  • विष्णु  गुप्ता बताते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस बेटी के जेवर जाने से हैं।
  • उनकी बेटी मथुरा से आई थी और जो भी जेवर लायी थी वो सब भी चोर ले गए।
  • चोरी के बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस जांच पडताल कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें