योगी सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराए अत्याधुनिक मशीनें: महेंद्र प्रताप सिंह

  • वनारस में दो सफाई कर्मचारियों की मैनहोल में सफाई के दौरान हुई दर्दनाक मौत पर दुख व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के यूपी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सीवर की सफाई अत्याधुनिक मशीनों से करा सकती है तो भाजपा की योगी सरकार सीवर की सफाई मशीनों से क्यों नहीं करा रही है?
  • क्या पैर छूने मात्र से उनकी दर्दनाक मौतों का सिलसिला रुक जाएगा ।
  • उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मियों की मौत जहाँ आज भी मैनहोल सफाई में देश भर में हर पाँचवे दिन एक सफ़ाई कर्मी की मौत मैनहोल में होतीं है।

उन्होंने मांग की है कि योगी सरकार मैनहोल की सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनों को उपलब्ध कराए ।

  • जिससे सफाई के दौरान मैनहोल में घुसकर किसी भी सफाई कर्मचारी को अपनी जान न गंवानी पड़े ।
  •  मेनहोल की सफाई में देश भर में हर पाँचवे दिन एक सफ़ाई कर्मी की मौत होती है |
  • यही कारण है इस समाज का 80% सफ़ाई कर्मी अपनी सेवानिवृत्त के पहले ही जीवन से निवृत अर्थात मौत को प्राप्त हो जाता है।
  • उन्होंने मांग की है कि योगी सरकार मैनहोल की सफाई के  लिए अत्याधुनिक मशीनों को उपलब्ध कराए |
  • जिससे डिजिटल इंडिया के दौर में सफाई के दौरान मैनहोल में घुसकर किसी भी सफाई कर्मचारी को अपनी जान न गंवानी पड़े|

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें