Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी कर रही सरकार

Yogi Govt Preparing for Mmajor Reshuffle in UP Police Department

Yogi Govt Preparing for Mmajor Reshuffle in UP Police Department

पुलिस महकमे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़े फेरबदल की तैयारी है। फील्ड में भेजे जाने वाले अच्छे अफसरों की सूची तैयार हो रही है। वहीं फील्ड में बेहतर परिणाम न देने वाले पुलिस अधिकारियों को भी साइडलाइन करने के लिए उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा समय डीजी रैंक के दो पद खाली हैं। इसमें फायर सर्विसेज में डीजी प्रवीण सिंह के जून में रिटायर होने के बाद से अब तक कोई टीचर नहीं तैनात किया गया है। यहां सिर्फ एक आईजी की तैनाती है। जबकि 2 पद डीआईजी और एक पद एडीजी का रिक्त है।

इस तरह पिछले माह सूर्य कुमार शुक्ला के रिटायरमेंट के बाद से होमगार्ड में भी डीजी का पद खाली चल रहा है। यहां भी आईजी और डीआईजी (आईपीएस) के पद हैं।लेकिन नियुक्ति किसी की नहीं है। जबकि एसपी का एक भी पद नहीं है। लेकिन प्रतिभा अंबेडकर को एसपी होमगार्ड के पद पर तैनात किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कुछ जोन के आईजी और रेंज के आईजी व डीआईजी भी बदले जा सकते हैं। इसमें गोरखपुर के अलावा दो अन्य शामिल हैं। पश्चिम और मध्य यूपी में तैनात 2 आईजी को आपस में बदलने की चर्चा है।

डीजीपी मुख्यालय में तैनात अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा हाल ही में प्रमोशन पाने वाले कुछ आईपीएस अफसरों को जिले की कमान देने के लिए अलग अफसरों से फीडबैक लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि अब एक त्यौहार का इंतजार किया जा रहा है। पहले जन्माष्टमी और फिर मोहर्रम की वजह से सूची तैयार नहीं की जा सकी थी। अब गृह विभाग और डीजीपी मुख्यालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते बड़े अधिकारियों के तबादले की सूची जारी हो जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

यूपी राज्यपाल रामनाईक ने मुंबई में किया मतदान!

Dhirendra Singh
7 years ago

ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा, तीन लोगों की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत, कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना कला सुभम इन्टर कालेज के पास हुआ हादसा, मौके पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को लिया कब्जे में।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मैनपुरी: आपसी विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version