उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 30 जून को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन(yogi inaugurated sub centers) के कार्यक्रम में शिरकत की थी।

220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का मुख्यमंत्री योगी ने किया लोकार्पण(yogi inaugurated sub centers):

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने बिजली विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
  • यह कार्यक्रम गरीब शहरी परिवारों को निःशुल्क विद्युत् संयोजन प्रदान करने के तहत आयोजित किया गया था।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को बिजली योजना का शुभारम्भ किया।
  • जिसके तहत शहरी परिवारों को बिजली देने के लिए 220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का लोकार्पण किया गया।

पॉवर फॉर ऑल के तहत 10 उपकेंद्रों का उद्घाटन(yogi inaugurated sub centers):

  • शुक्रवार को सीएम योगी ने सूबे में 220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का शुभारम्भ किया।
  • यह उपकेन्द्र पॉवर फॉर ऑल के तहत खोले गए हैं।
  • जिनमें गाज़ियाबाद जनपद का 220 के0वी0 उपकेंद्र मोरटी
  • अमरोहा जनपद का 220 के0वी0 उपकेंद अमरोहा
  • हापुड़ जनपद का 200 के0वी0 उपकेंद हापुड़
  • आगरा जनपद का 132 के0वी0 उपकेंद,
  • उपकेंद्र बिचपुरी एवं ग्वालियर रोड,
  • अलीगढ़ जनपद का 132 के0वी0 उपकेंद गभाना,
  • आजमगढ़ का बिंधवल जयराजपुर
  • शाहजहाँपुर का 132 के0वी0 का बंडा
  • बहराइच का 132 के0वी0 प्रयागपुर
  • इलाहाबाद का 132 के0वी0 जरी उपकेंद्र।

ये भी पढ़ें: CM योगी ने दिया ‘निःशुल्क विद्युत् संयोजन’ का तोहफा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें