उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 7 सितम्बर को सूबे की औद्योगिक नगरी कानपुर के दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिले में पहुंचे थे। अपने कानपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री   योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन(yogi kanpur statement) भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश(yogi kanpur statement):

एक यात्रा है नरेंद्र से लेकर नरेन्द्र तक(yogi kanpur statement):

  • द्रोण कि इच्छा थी कि मैं स्वामी विवेकानन नंद के मूर्ति का लोकार्पण करूँ।
  • यह एक यात्रा है नरेंद्र से लेकर नरेंद्र तक की।
  • कानपुर जैसा महानगर जो कभी विकास का मानक होता था उत्तर भारत का।
  • आज उस मानक को नये स्वरूप मे स्मार्ट सिटी के रूप मे हुआ है।
  • प्रयागराज मे 2019 मे अर्ढ्कुम्भ होगा।
  • इसे हम एक अतुल्य इवेंट के रूप मे प्रस्तुत करना होगा।
  • कानपुर मे अक्सर जाम का समस्या से झूझना पड़ता था। इसके लिये हम मेट्रो का शुभारम्भ करने जा रहे है।
  • जो औपचारिक थी उन औपचारिकता को पूरा करने जा रहे है ।
  • मैंने ग्राम उधोगपतियों मंत्री को बोला कि अब खादी ग्राम उधोगपतियों को स्मार्ट करे।
  • अगर हम खादी के रूमाल को लोगो को दे तो खादी का प्रचार होगा ।
  • कानपुर एयरपोर्ट का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी किया है ।
  • हम तकनीकी को आमजन के साथ सामान्य रूप से कैसे करे यॆ एक चुनौती है ।
  • स्वच्छता की रैंकिंग में 132 रैंक वाराणसी का आया था, जबकि इंदौर एक अधिकारी के सहयोग से पहले नम्बर पर आया था।

दस टॉप शहरों में शामिल हो(yogi kanpur statement):

  • क्या हम कानपुर को दस शहर में ला पायेंगे?
  • मैं नगर आयुक्त को यॆ टास्क दे रहा हूँ कि कानपुर को स्वच्छ करे और दस टॉप शहरों मे इसे शामिल करे ।
  • स्वच्छता को लेकर लखनऊ मे एक सेमिनार होना चाहिये जिसमें हर शहर के नगर आयुक्त अपने द्वारा किये गये तीन महत्वपूर्ण कार्यों को बताये।
  • बिजली कि कमी राष्ट्रीय स्तर पर नही है और हमे मुफ्त मे बिजली मिलती है तो हम उसे फालतू खर्च करते है।
  • हम शहर मे एलईडी लाईट लगायेंगे जिससे ऊर्जा कि खर्च आधा हो जायेगा।
  • एलईडी स्ट्रीट लाईट को एक सेंसर के साथ जोड़ा जायेगा जिससे जब वो दिन मे जली तो वो खुद-ब-खुद बँद हो जाये ।
  • नदियों को प्रदूषण से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है।
  • मगर कानपुर मे कई नाले है जो सीधे गँगा जी में गिरते है।
  • इसपर नगर निगम को इसको लेकर सोचना चाहिये।
  • इसको लेकर यहाँ के आईआईटी के साथ मिलकर नयी तकनीकी पर विचार करना होगा ।

धाम स्टेशन होगा पनकी(yogi kanpur statement):

  • पनकी स्टेशन का नाम पनकी धाम स्टेशन करने जा रहे है।
  • आज हमे 850 करोड़ रुपये के शिलान्यास किये है।
  • मगर केवल योजना बनाने से कूछ नही होता।
  • हमे देखना होगा कि कार्य समय से चल रहा है कि नही अगर वो सही से काम नही हो रहा है इसके लिये कड़ी दंड मिलना चाहिये।
  • लोकतंत्र मे जनता ही मालिक होती है।
  • जनता को भी हर कार्य पर नज़र रखना होगी अगर सरकार का पैसा लगा है।

ये भी पढ़ें: CM योगी ने कानपुर को दिया 860 करोड़ का नेग

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें