उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटी दिवाली के तहत अयोध्या जिले के दौरे पर पहुंचे थे, जिसके तहत दिवाली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काशी के दौरे पर जाना था, बुधवार 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के दौरे(yogi kashi visit) पर जायेंगे। गौरतलब है कि, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब तीन घंटे काशी में बिताएंगे और काशी के बाद चंदौली जिले के दौरे पर रवाना हो जायेंगे।

141 विकास कार्यों का तोहफा देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi kashi visit):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को काशी के दौरे पर हैं।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 3 घंटे काशी में बिताएंगे।
  • मुख्यमंत्री योगी दोपहर लखनऊ से वाराणसी हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे।
  • वाराणसी पुलिस लाइन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर उतरेगा।
  • वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल जायेंगे।
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 3 घंटे काशी में रहेंगे,
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 141 विकास कार्यों की सौगात वाराणसी को देंगे।
  • इन विकास कार्यों पर करीब 9 करोड़ 26 लाख रुपये का खर्च आएगा।
  • विकास कार्यों में गलियों, सड़कों व पार्कों का सुन्दरीकरण शामिल है।
  • इसके साथ ही 111 परिषदीय स्कूलों का भी जीर्णोधार किया जायेगा।

किसानों को ऋण माफ़ी प्रमाण-पत्र भी देंगे CM(yogi kashi visit):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में किसानों को ऋण माफ़ी का प्रमाण-पत्र भी बाँटेंगे।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगर इलाके के डोमरी गांव में मोरारी बापू ‘मानस मसान’ पर आधारित कथा सुनेंगे।

ये भी पढ़ें: बिजनौर चीनी मिल की क्षमता बढ़ाई जाएगी- CM

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें