राज्यसभा सांसद बनने के बाद संजय सिंह ने लखनऊ आगमन पर प्रेस वार्ता की. संजय सिंह ने योगी सरकार पर तीखे हमले किये.उन्होने कहा उत्तर प्रदेश ढोंगी के चक्कर में पड़ गया है.यहां पर ना स्वास्थ्य है न शिक्षा बस बेरोजगारी है.किसानों की कर्ज माफी भी नही हुई है.

योगी सरकार को बताया ढोंगी सरकार

राज्यसभा सांसद बनने के बाद संजय सिंह के लखनऊ आगमन पर प्रेस वार्ता की संजय सिंह के योगी सरकार पर तीखे पलटवार किया कहा, उत्तर प्रदेश ढोंगी के चक्कर में पड़ गया है यहां पर ना स्वास्थ्य पर काम हो रहा है और न शिक्षा पर, न बेरोजगारी पर काम हो रहा है और न किसानों की कर्जमाफी पर. उत्तर प्रदेश में न क़ानून व्यवस्था की स्थित दुरुस्त है.

लोग धर्म के नशे में डूबे रहना चाहते है

कभी जन्माष्टमी, कभी दीपावली, कभी नौटंकी कभी ड्रामा और कभी भगवा रंग में उत्तर प्रदेश को उलझाया जाता है.जो लोग धर्म के नशे में डूबे रहना चाहते हैं, वो योगी को पसंद करेंगे.लेकिन 9 महीने की सरकार में साबित हो गया है कि यह योगी नहीं ढोंगी सरकार है.इसके खिलाफ लोगों को लामबंद कर आम आदमी पार्टी को एक मजबूत संगठन बनाना है.

संजय सिंह…

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का नाम इसलिए तय किया गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की अहमियत समझती है. संजय सिंह के नाम को लेकर कोई विवाद भी नहीं था। यहां तक कि कुमार विश्वास के समर्थक भी संजय सिंह के नाम को लेकर कोई आपत्ति नहीं जता रहे हैं.

कुमार विश्वास को नही भेजा गया राज्यसभा जिसका उन्होने विरोध किया

आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट एन. डी. गुप्ता और पूर्व कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता को संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएसी की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया था, दिल्ली से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 5 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख था,. पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास भी रेस में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर उन्हे झटका दिया

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- सरकार ने हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी को किया खत्म

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें