उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 21 सितम्बर को सूबे के गोरखपुर जिले के दौरे पर जाने वाले थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिले में पहुँच चुके हैं।   अपने कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की कर्जमाफी के कार्यक्रम में शिरकत की और साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में गोरखपुर जिले के किसानों को फसली ऋण माफ़ी के तहत प्रमाण-पत्र भी बांटे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम का संबोधन(yogi statements gorakhpur) भी किया।

गोरखपुर में फसली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी का संबोधन(yogi statements gorakhpur):

प्रदेश में युवाओं के लिए कई योजनायें(yogi statements gorakhpur):

  • 15 साल तक किसान हताश और निराश था।
  • चुनाव के समय हमने सोचा था कि हमारी सरकार आयी तो किसानों का ऋण माफ होगा।
  • आज नवरात्र का शुभारंभ है, मैं सभी लोगों के उन्नति की कामना करता हूँ।
  • पीएम मोदी कहते हैं कि देश तभी खुशहाल होगा जब किसान खुशहाल होगा।
  • हमने 6 महीने में किसानों के लिए बहुत कुछ किया गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान करेंगे।
  • किसानों के खुशहाली के लिए कई योजनाएं लाएगी सरकार।
  • प्रदेश में युवाओं और किसानों के लिए कई योजनाएं होंगी।

कोई गड़बड़ लगे जिला प्रशासन से संपर्क करें(yogi statements gorakhpur):

  • गोरखपुर में 77 हज़ार किसानों का फसली ऋण मोचन होगा।
  • आप सभी लोग प्रदेश के विकास में योगदान दें।
  • पीएम मोदी ने चुनाव के समय हर मुद्दे को उठाया था।
  • सूची में नाम होने के बाद आधार से लिंक के साथ हो।
  • जिसको कोई गड़बड़ लगे तो जिला प्रशासन से संपर्क करे।
  • मेरे आने से इतनी अच्छी बारिश हो रही है,
  • मुझे पहले आ जाना चाहिए था।
  • आज कृषि मंत्री ने कहा पानी की कमी लग रही है और आज मेरे आने से मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी।

ये भी पढ़ें: भाजपा की रंगबाजी, कार्यक्रम के लिए खोली सरकारी सील!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें