उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन मेट्रो के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद मंगलवार 5 सितम्बर को लखनऊ मेट्रो के नार्थ-साउथ कॉरिडोर के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे। जिस दौरान उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में अपना संबोधन(yogi statements metro inauguration) किया।

लखनऊ मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम में CM योगी का संबोधन(yogi statements metro inauguration):

यूपी के 6-7 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाना लक्ष्य(yogi statements metro inauguration):

  • लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन किया।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि, UP में 6 से 7 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाना है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, आगरा, इलाहाबाद, गोरखपुर, झांसी,
  • वाराणसी और मेरठ में भी मेट्रो के लिए DPR बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है।
  • CM योगी ने आगे कहा कि, हमारे यहां काम तो समय पर स्टार्ट होता है, लेकिन समय पर पूरा नहीं हो पाता है जिससे लागत बढ़ती है।

अखिलेश यादव पर CM योगी का व्यंग्य(yogi statements metro inauguration):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, 3 साल में मेट्रो पूरी हुई इसके लिये टीम को बधाई।
  • आगे मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर व्यंग्य भी कसा।
  • उन्होंने कहा कि, आज का उद्घाटन आधा अधूरा नहीं है, ये पूर्ण उद्घाटन है,
  • मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि, मेट्रो में मंत्री और विधायक भी सफर करेंगे।

UP Metro Corporation का गठन(yogi statements metro inauguration):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आगे अन्य शहरों की मेट्रो को लेकर बात की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग मेट्रो कॉर्पोरेशन नहीं बनाये जायेंगे।
  • उन्होंने कहा कि, अलग-अलग कॉर्पोरेशन की जगह UP Metro Corporation का गठन किया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि, भारत सरकार ने उदार मन से मेट्रो की स्वीकृति दी और धन भी दिया है।

ये भी पढ़ें: CM-HM की सैर की कमान ‘महिला ड्राइवरों’ के हाथ!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें