Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गेट से ही गन्दगी को देखकर आप वापस लौट जाएँगे

You will be returned after looking at the same mess from the gate

You will be returned after looking at the same mess from the gate

गोंडा के बङनजोत ब्लॉक में लगभग 70 जिले आते है.लेकिन यहां एक ब्लॉक एेसा भी है जिसका किसी को कुछ पता नही.गौरा चौकी में लेकिन कहां है इसका किसी को कुछ पता नही.तो हो भी तो कैसे पता हो.70 गांव का लगभग सभी कामों का जायजा कोई अंजान व्यक्ति लेना चाहे तो यह संभव नही है.क्योकि इस गांव पर ना तो कोई बोर्ड लगा है न कोई पहचान है यहा कि.यहां मुख्य द्वार पर गंदगी ही गंदगी यहां पर सफाई के लिये कोई कर्मचारी भी नही है. सभी गांवों में सफाई कर्मचारी की तैनाती होनी चाहिए.

 

बभनजोत ब्लॉक के अंतर्गत लगभग 70 गाँव आते हैं

गोंडा का बभनजोत ब्लॉक जिसके अंतर्गत लगभग 70 गाँव आते हैं।लेकिन बभनजोत ब्लॉक तो एक ब्लॉक है गौरा चौकी में लेकिन कहाँ है इसका कोई  पता नही है,पता हो भी तो कैसे हो. जो 70 गाँव का लगभग सभी कामो का जायज़ा पहले लेता है यदि कोई अंजान व्यक्ति  उसका जायजा लेना चाहे तो यह सम्भव नही है,क्योंकि इस ब्लॉक पर न तो को बोर्ड लगा है और न है ब्लॉक होने का कोई पहचान है.

ब्लॉक के गेट से ही गन्दगी को देखकर आप लौट जाएँगे

इस ब्लॉक की गेट पर गन्दगी को देखकर तो वैसे ही आप लौट जाएँगे. जब हमारे सरकार के सरकारी दफ्तर ही कूडो की ढेर से गले से गले मिलाकर रहते हैं ,तो आखिरकार आम जनता का घर कैसे साफ रहेगा? वैसे तो ADO पंचायत जी कहते हैं कि सभी गांवों मेंसफाई कर्मचारी की तैनाती होनी चाहिए लेकिन ब्लॉक पर सफ़ाई कर्मचारी की तैनाती के बारे में क्या कुछ कहा नही जा सकता है. इसका हाल यहाँ की स्तिथि देखना पर ही पता चल जाता है कि यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

हमारी अन्य खबरों के लिए यहां पर क्लिक करे-अमेरिका ने पाक पर किया ड्रोन से हमला, 3 आतंकी ढेर

Related posts

अखिलेश यादव संग सपा कार्यालय पहुंचे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

Shashank
6 years ago

मेला देखने गए दस वर्षीय बालक की मौत, मोहाना नदी में अचानक डूबने से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, तिकुनिया के बेलरायां की घटना.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

‘रात का उजाला’ कार्यक्रम का आज अंतिम दिन

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version