घर से ‘टहलने’ निकले एक युवक को इसकी कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी। टहलने निकला युवक अपने घर तो नहीं लौट लेकिन खेत में उसकी लाश मिली। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपियों की तलाश जारी है।
युवक की हत्या कर लाश खेत में फेंकी
- भदोही के औराई थाना क्षेत्र के कुरोना गांव में एक युवक की लाश के खेत में मिली।
- युवक की पहचान कुरोना निवासी सर शर्मील कुमार दुबे उर्फ मुन्ना(35) के रूप में हुई।
- वह अपने परिवार के साथ रहकर खेती का काम करता था।
- रविवार की शाम घर से टहलकर आने की बात कह कर निकला।
- लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा।
- परिवार वालों ने उसकी तलाश में जुट गए।
- सोमवार को उसकी लाश महिलाओं ने गांव के खेत में पड़ी देखी।
- उसके परिवार में पत्नी पूनम दो और दो लड़कियां है।
- पुलिस लाश को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
- वहीं पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।