Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम अखिलेश यादव के मंत्रीमंडल में युवा नेता भी हो सकते हैं शामिल

akhilesh yadav cabinet

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंंत्री राज्‍यसभा और विधानसभा के चुनाव के बाद अब 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को ध्‍यान में रखते हुए अब अपने मंंत्रीमण्‍डल का विस्‍तार करने वाले हैंं। ऐसी पूरी सभांवना है कि सीएम अपने मौजूदा मत्रिमडंल से कुछ मत्रियों की छुुट्टी कर कुछ युवा नेताओंं को अपने मंंत्री मंडल में शामिल करने वाले हैंं। कुुछ मत्रियाें का कद बढ़ानेे के लिए उन्‍हें किसी अहम विभाग का प्रमुख भी बनाया जा सकता है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी कुछ दिन पहले प्रदेश के राज्‍यपाल रामनाईक से मिलने राजभवन गए थे। राजपाल से हुई इसी मुलाकात में उन्‍होंने मंत्रीमंंडल के विस्‍तार करने को लेकर चर्चा की हैै। मंत्रिमंडल विस्तार में नियमों के मुताबिक तीन नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। जिन मंंत्रियों ने अपने कार्यकाल के दौरान अच्‍छा प्रर्दशन नही किया है उनकी छुुट्टी भी की जा सकती है। ऐसे मंत्रियों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन के काम में लगाया जा सकता है।

अखिलेश यादव जो नया मंंत्रीमंंडल बनाने वाले है उसमें पिछले दिनों एमएलसी बने सुनील साजन व आनंद भदौरिया को जगह मिल सकती है। ये दोनो ही समाजवादी पार्टी के युवा नेता है और पिछले सालों केे दौरान इन्‍होने अपने कार्यो से पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को प्रभावित किया है। इन दोनो के अलावा एमएलसी आशु मलिक भी दावेदार बताए जा रहे हैं।

इन दोनो के अलावा मथुरा कांड पर पार्टी व सरकार का मजबूती से बचाव करने वाले पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी की भी मंंत्रीमंंडल में वापसी हो सकती है। कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह व महबूब अली को अपेक्षाकृत अहम विभाग दिया जा सकता है।

आपको बताते चले कि उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुुनावों की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियों की नजरें प्रदेश के युवाओं पर टिकी हुई है। ऐसा माना जा रहा हैै कि अखिलेश यादव अपने आपको युवाओं का नेेता दिखाने के लिए अपने मंंत्री में इस तरह का बदलाव कर रहेंं है।

Related posts

कश्मीर को बर्बाद करने वाले का नाम जवाहर लाल नेहरु: भाजपा सांसद

Shivani Awasthi
7 years ago

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में वाद दाखिल किया, कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने मोदी शब्द को भ्रष्टाचार का पर्याय कहा था.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

CMO ने अस्पतालों में मारा छापा तो गायब मिले डॉक्टर

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version