उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। ताजा मामला बाराबंकी के थाना क्षेत्र बड्डूपुर का है। यहां एक युवती को असलहे के दम पर उठा कर दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। युवती के परिजन पूरी रात उसकी खोज करते रहे। सुबह युवती एक गन्ने के खेत में रोतीे हुई बुरी अवस्था में मिली। पीड़िता के पिता ने घटना की सूचना थाना बड्डूपुर पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष बीपी यादव ने बताया कि युवती के बयान के मुताबिक तथा घटना स्थल की जांच करने के बाद एक युवक द्वारा दुराचार करने की बात कही है।

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

वहीं पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि थाने पर महज एक ही युवक के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज किया गया। बाकी आरोपियों को पुलिस बचाने में जुटी है। थाना बड्डूपुर पुलिस आरोपियों के साथ सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा करने में लगी है। पीड़िता का पिता एक भूमिहीन किसान था। जो अपने परिवार के गुजारे के लिए गांव के आरोपी युवक की ढाई बीघा जमीन बटाई पर ले रखी थी। उसी से अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करता था।

क्या है पूरा घटनाक्रम

पीड़िता के पिता ने बताया देर रात उसकी 18 वर्षीय बड़ी पुत्री घर से शौच के लिए निकली थी। वहीं सूनसान रास्ते से आरोपी उसे जबरदस्ती अपनी बाईक बिठा ले गये। देर रात करीब 12:00 बजे संजय वर्मा निवासी ग्राम खजुरिया पुरवा मजरे गंगचौली व गांव का ही दिलीप वर्मा उसकी पुत्री को असलहे के बल पर जबरन बाइक पर बिठा ले गए। बाद में दोनों युवकों ने युवती के साथ गन्ने के खेत में बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घर ना लौटने पर परिजन काफी परेशान हो गए और उसकी खोजबीन करने लगे। सुबह रोती हुई पुत्री गन्ने के खेत में मिली। तब परिवार वालों के होश उड़ गए और इसी खेत में चारपाई वह घटना से जुड़े कई साक्ष्य मौजूद भी मिले।

ये भी पढ़ें- हरदोई: पिहानी में भीषण सड़क हादसा, माँ और दो मासूम बेटियों की मौत

ये भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती का 9 माल एवेन्यू होगा नया ठिकाना

ये भी पढ़ें- आबकारी विभाग 25 मई से चलायेगा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान

ये भी पढ़ें- शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और एक-एक सरकारी नौकरी का एलान

ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार वन टंगिया बच्चों के लिए खोलेगी आश्रम पद्धति विद्यालय

ये भी पढ़ें- लखनऊ: दिव्यांगजन के लिए हेल्पलाइन 18001200651 जारी

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप कांड: सीबीआई ने दाखिल की प्रगति रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने फीस बढ़ोतरी को लेकर लामार्ट्स के खिलाफ प्रदर्शन किया

ये भी पढ़ें- 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन से आग का गोला बनी 35 यात्रियों से भरी बस

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें