वाराणसी स्थित बीएचयू के कामकाजी महिला छात्रावास में सुबह युवक के घुसने से हड़कंप मच गया। युवक छात्रावास के कमरे तक पहुंच गया था। डरी छात्रओं ने उसे देख शोर मचाया। इसके बाद कुछ लोगों ने युवक को भागते देखा। प्रशासन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की बजाय घटना को दबाने में जुट गया। उसने अपनी मंशा खंडन भेज कर स्पष्ट भी कर दी। (BHU Female Hostel)

हरकत में आया प्रशासन (BHU Female Hostel)

  • न्यू मेडिकल इन्क्लेव स्थित कामकाजी महिला छात्रावास (वर्किंग वूमेन हास्टल) में युवक की घुसने की सूचना के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया।
  • सूचना मिलते ही प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी पहुंच गए।
  • हालांकि तब तक युवक वहां से निकल चुका था।
  • प्रशासन का दावा है कि युवक को छात्राओं के कमरे में घुसने से पहले ही परिचारिका एवं सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया था।
  • एक युवक को सुबह करीब 10 बजे भागते हुए देखा गया।
  • वह कब हास्टल में पहुंचा था इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
  • प्रशासन का कहना है कि एक व्यक्ति चंदा मांगने छात्रावास पहुंचा था लेकिन उसे सुरक्षाकर्मियों ने बाहर भगा दिया।
  • मालूम हो कि यह आवास नहीं छात्रावास है।
  • पास में ही शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए न्यू मेडिकल इन्क्लेव में आवास है, जिस कारण छात्रावास तक किसी बाहरी का पहुंचना आसान हो जाता है।
  • इससे पहले त्रिवेणी संकुल एवं पावगी हास्टल में भी युवक घुस गए थे।
  • हालांकि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
  • खैर, चीफ प्राक्टर ने मौका मुआयना किया। (BHU Female Hostel)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें