• उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में किराये के कमरे में लहूलुहान मिला युवक का शव.
  • नितिन पुत्र महक सिंह निवासी शेरपुर लुहारा के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त।
  • परिजनों ने बताया दो साल पहले घर से आया था B.A.की पढ़ाई करने।
  • फिलहाल पढ़ाई के साथ साथ बहालगढ़ कर रहा था नौकरी।
  • मृतक के पैर व गर्दन पर धारदार हथियार के निशान.
  • नेहरू रोड पर शांतिपुरम कॉलोनी में मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में पड़ा मिला शव।
  • बडौत कोतवाली क्षेत्र नेहरू रोड नहर के पुल के पास शांतिपुरम की घटना।
  • मौके पर सी.ओ. बडौत फोर्स के साथ पहुंचे।
  • पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
  • बडौत कोतवाली क्षेत्र नेहरू रोड नहर के पुल के पास शांतिपुरम  की घटना।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें