उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीमार बहन का हाल जानने गए युवक को पड़ोस के ही चार युवकों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने चार युवकों के खिलाफ टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं युवक की मौत पर पत्नी और बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने नामजद दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि दो अन्य की तलाश में दबिशें दे रही है।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, रोहटा रोड निवासी रामजी लाल की बेटी विमला की शादी टीपीनगर थाना इलाके के मलियाना में हुई थी।
- विमला कई दिनों से बीमार चल रही थी।
- बताया जा रहा है कि देर शाम उसका भाई प्रदीप उसका हाल जानने के लिए मलियाना उसके घर पहुंच गया।
- आरोप है कि मोहल्ले के रविन्द्र, आकाश ,सिकन्दर और अजित विमला के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।
- काफी देर तक हंगामा करने के बाद प्रदीप ने उनका विरोध करते हुए उक्त चारों को चले जाने को कहा।
- इसपर उन्होंने प्रदीप पर हमला बोल दिया और ईंटो से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
- घायल अवस्था में परिजनों ने प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया।
- जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
- घटना के बाद एसपी सिटी मेरठ आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि दो पक्षो में मारपीट हुई थी।
- इसमें प्रदीप को गंभीर चोटें आईं थी, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था देर शाम उसकी मौत हो गयी।
- परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#After opposition
#Alok Priyadarshi
#arrested
#brother killing
#killing Pradeep
#manipulating woman
#Meerut district
#murder
#murder in meerut
#Sister tampering
#SP City Meerut
#TP nagar police station
#Uttar Pradesh
#आलोक प्रियदर्शी
#उत्तर प्रदेश
#एसपी सिटी मेरठ
#क़त्ल
#गिरफ्तार
#टीपीनगर थाना
#प्रदीप की हत्या
#भाई की हत्या
#मेरठ जिला
#युवती से छेड़छाड़
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.