Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर में प्रेेमिका ने अपनेे प्रेमी की कब्र पर जाकर खाया जहर

girlfriend ate poison

उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रेम की एक ऐसी दास्‍ता देखने को मिली है जिसका अन्‍त किसी फिल्‍मी कहाानियों की तरह हुआ है। प्‍यार की दास्‍ता में पहले प्रेमी ने अपनी जान दी जिससे आहत होकर प्रेेमिका उसकी कब्र पर जाकर आत्‍महत्‍या करके अपनी जिन्‍दगी को खत्‍म कर दिया।

यह कहानी मुजफ्फरनगर निवासी दानिश की है। दानिश अपनी प्रेमिका बरखा दे बेहद प्‍यार करता था। दोनो ने एक साथ जीने मरने की कसम खा ली थी। इस प्रेम कहानी में उस वक्‍त एक बेहद ही दुखद मोड़ आया तब दोनो के घरवाले इस प्रेमकहानी के बीच में आ गयेे। जब दानिश को उसके घरवाले ने प्रेम विवाह करने की इजाजत नही दी तब उसने निराश होकर जहर खा लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। दानिश की मौत से दुखी बरखा ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लेते हुए दानिश की कब्र पर जाकर जहर खा लिया। कब्रिस्तान से होकर गुजर रहे लोगों ने जब इस युवती को क़ब्र पर बदहवास पाया तो उसे तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। इस वक्त वक्‍त अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है ।
अापको बताते चले कि इस पूरे मामले को लेकर दोनो के घरवाले ने अभी तक कोई बयान नही दिया है।

Related posts

इलाहाबाद में शुरू हुआ दो दिवसीय मैंगो फेस्टिवल!

Divyang Dixit
8 years ago

ज्ञान की देवी हैं माता सरस्वतीः सशक्त सिंह

Sudhir Kumar
7 years ago

गैस गोदाम के सेल्स मैन से की गई हजारों की लूट

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version